नई दिल्ली. सरकार ने लोकसभा में बताया कि 13 भाषाओं में रेलवे सीधी भर्ती परीक्षा में 47.18 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. राज्य रेलवे मंत्री सुरेश अंगाड़ी ने बताया कि 2019 में 55,209 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 2018 में 46,62,406 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी.
राज्य रेलवे मंत्री सुरेश अंगाड़ी ने प्रशन काल के दौरान बताया कि सीधी भर्ती परीक्षा के लिए हिंदी, अंग्रेजी समेत 15 भाषाओं में विकल्प के तौर पर निर्देश दिए गए थे. उन्होंने कहा कि जनरल डिपार्टमेंट कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन में लोकल और स्थानीय लैंग्वेज को लेकर प्रश्न पत्र में कोई रोक-टोक नहीं है.
कुछ दिनों पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में बताया था कि रेलवे ने साल 2018 और 2019 में ग्रुप सी के विभिन्न पदों (लेवल-1 समेत) 2.94 निकाली हैं. उन्होंने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा- 2018 में ग्रुप सी (लेवल-1 समेत) में 1.41 लाख वैकेंसी निकाली गई थीं. इसमें संबंधित रेलवे जोनों को 73500 नियुक्त लोगों को पैनल भेजा जा चुका है.
उन्होंने आगे कहा- 2019 में 1.43 और भर्तियां निकाली जा चुकी हैं. 14 नवंबर 2019 कत भर्तियों का काम पूरा हो गया है. बाकी बची भर्तियां की प्रक्रिया भी चल रही है.
Also Read, ये भी पढ़ें- SAIL Recruitment 2019: सेल में गेट के तहत मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर निकली भर्तियां, अप्लाई www.sail.co.in
आरआरसी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा तारीख
रेलवे ने ग्रप डी के विभिन्न पदों पर 1 लाख भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लेकिन अभी तक परीक्षा की तारीख का एलान नहीं किया गया है. उम्मीद है कि आरआरसी ग्रुप डी की परीक्षा तारीख की दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक घोषणा कर देगी.
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तारीख
इसके बाद आरआरबी ने एनटीपीसी के विभिन्न पदों पर 35,308 पदों के लिए आवेदन आमंत्रिक किए गए थे. जिसके लिए लगभग 1 करोड़ 26 लाख लोगों ने आवेदन किए हैं. अभी तक आरआरबी ने परीक्षा की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. उम्मीद की जा रही है कि आरआरबी जनवरी के पहले सप्ताह तक परीक्षा आयोजित कराएगा.