Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Facebook Down Memes: फेसबुक का सर्वर एक बार फिर हुआ डाउन, लोगों ने फनी मीम्स शेयर कर ऐसे निकाला अपना गुस्सा

Facebook Down Memes: फेसबुक का सर्वर एक बार फिर हुआ डाउन, लोगों ने फनी मीम्स शेयर कर ऐसे निकाला अपना गुस्सा

Facebook Down Memes: फेसबुक का सर्वर एक बार फिर डाउन हो गया है. जैसे ही फेसबुक डाउन हुआ वैसे ही ट्विटर पर लोगों ने अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया. ट्विटर #facebookdown ट्रेंड होने लगा और लोग फनी मीम्स और जोक्स शेयर करने लगे. इससे पहले भी कई बार फेसबुक का सर्वर डाउन हुआ है.

Facebook Down Memes
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2019 21:21:14 IST

नई दिल्ली. Facebook Down Memes: प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक का सर्वर एक बार फिर डाउन हो गया. गुरुवार शाम भारत समेत दुनियाभर में यूजर्स को अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करने में दिक्कत आई. वहीं जिन लोगों का फेसबुक पहले से लॉगिन था वह ऑटोमैटिक लॉग आउट हो गया. जैसे ही फेसबुक का सर्वर डाउन हुआ वैसे ही लोगों ने ट्विटर पर फनी मीम्स और पोस्ट करना शुरू कर दिया. एक बार फिर ट्विटर पर #facebookdown ट्रेंड होने लगा. लोगों ने जमकर मार्क जुकरबर्ग की कंपनी पर गुस्सा निकाला.

अभी तक फेसबुक कंपनी की ओर से सर्वर डाउन होने के कारणों के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. मगर जब लोग फेसबुक लॉगिन कर रहे हैं तो यूजर्स को मैसेज शो हो रहा है जिसमें लिखा है कि तकनीकि रखरखाव के चलते फेसबुक का सर्वर डाउन है. कुछ देर में सुचारू हो जाएगा.

फेसबुक डाउन होने पर ट्विटर पर लोगों ने शेयर किए मीम्स और जोक-

ये तो हर बार का है

मार्क जुकरबर्ग पर यूजर्स ऐसे निकाल रहे गुस्सा

https://twitter.com/billyyyrayyy/status/1200057194772721664

फेसबुक डाउन हुआ तो लोग ट्विटर पर आ गए

लो भई फिर फेसबुक डाउन हो गया

घबराएं नहीं शांति बनाए रखें

लोग ट्विटर पर सिर्फ यह चेक करने आ रहे हैं कि फेसबुक डाउन हुआ है या नहीं

नाचो! फेसबुक डाउन हो गया

फेसबुक डाउन होने के बाद ट्विटर के मजे

मजा आया फेसबुक डाउन हो गया

जब आपके सब काम फेसबुक पर हो और उसका सर्वर डाउन हो जाए तो क्या होता है

 

https://twitter.com/Queen_Muva/status/1200066043982553090

Also Read ये भी पढ़ें-

एमनेस्टी रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा! गूगल, फेसबुक के बिजनेस मॉडल मानव अधिकारों के लिए खतरा

उइगर मुस्लिम के मुद्दे पर वीडियो पोस्ट करने वाली अमेरिकी लड़की फिरोजा अजीज को बैन करने पर टिकटॉक ने माफी मांगी, जानें क्या है मामला

Tags