Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NTA JEE Main 2020 Math Sample Paper: एनटीए जेईई मेंस 2020 एंट्रेंस एग्जाम मैथमेटिक्स सैंपल पेपर जारी, डाउनलोड jeemain.nta.nic.in

NTA JEE Main 2020 Math Sample Paper: एनटीए जेईई मेंस 2020 एंट्रेंस एग्जाम मैथमेटिक्स सैंपल पेपर जारी, डाउनलोड jeemain.nta.nic.in

NTA JEE Main 2020 Math Sample Paper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेंस 2020 एंट्रेंस एग्जाम मैथमेटिक्स सैंपल पेपर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है. जेईई मेंस एंट्रेंस एग्जाम देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 6-11 जनवरी को आयोजित किया जाएगा.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेंस 2020 एंट्रेंस एग्जाम मैथमेटिक्स सैंपल पेपर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है. जेईई मेंस एंट्रेंस एग्जाम देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 6-11 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. (फोटो क्रेडिट ऑफिशियल वेबसाइट एनटीए जेईई मेंस)
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2019 13:45:20 IST

नई दिल्ली. NTA JEE Main 2020 Math Sample Paper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस 2020 एट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइऩ मैथमेटिक्स विषय का सैंपल पेपर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी जेईई मेंस 2020 एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सैंपल पेपर चेक कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर सैंपल पेपर चेक करने का पूरा स्टेप्स दिया गया है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जेईई मेंस एग्जाम के लिए जारी सैंपल पेपर की मानें तो जेईई मेंस एग्जाम के सभी सेक्शन में एक लॉन्ग टाइम का प्रश्न पूछा जाएगा. इसके अलावा एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी नहीं होगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी रिपोर्ट्स की मानें तो जेईई मेंस एग्जाम के लिए कुल 9,34,608 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. एनटीए जेईई मेंस एग्जाम 6-11 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा जेईई एडवांस्ड मेंस एग्जाम 9 और 13 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.

Inkhabar

also read: NEET MDS Admit Card 2020: नीट एमडीएस 2020 एग्जाम एडमिट कार्ड आज होगा जारी, डाउनलोड nbe.edu.in

एनटीए जेईई मेंस एंट्रेंस मैथ्समेटिक सैंपल पेपर चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेंस 2020 एंट्रेंस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आईआईटी, एनआईटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटियों में रैंक के हिसाब से इंजीनियरिंग के लिए एडमिट दिया जाएगा. काउंसलिंग प्रक्रिया जून से आयोजित की जाएगी.

Inkhabar

https://www.youtube.com/watch?v=ImaWn45maDM

RRB Secunderabad ALP Technician Final Result: आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन फाइनल रिजल्ट पार्ट-2 जारी @ rrbsecunderabad.nic.in

Medical Courses After 12th Science: बायोलॉजी से किया है 12वीं तो मेडिकल में करियर बनाने के ये हैं सबसे बेहतरीन कोर्स

RPSC RAS Mains Result 2019: राजस्थान आरपीएससी आरएएस मेंस एग्जाम रिजल्ट 5 फरवरी 2020 के बाद होगा जारी

https://www.youtube.com/watch?v=Tb73oI52CWM

Tags