Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Honor 9X Launched: ऑनर 9एक्स स्मार्टफोन, ऑनर मैजिक वॉच 2, ऑनर बैंड 5i और ऑनर ब्लूटूथ ईयरफोन्स भारत में इन कीमतों पर लॉन्च, जानें स्पेशिफिकेशंस

Honor 9X Launched: ऑनर 9एक्स स्मार्टफोन, ऑनर मैजिक वॉच 2, ऑनर बैंड 5i और ऑनर ब्लूटूथ ईयरफोन्स भारत में इन कीमतों पर लॉन्च, जानें स्पेशिफिकेशंस

Honor 9X Launched: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे के सब ब्रैंड ऑनर ने मंगलवार को भारत में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए, जिनमें ऑनर 9एक्स मोबाइल, ऑनर मैजिक वॉच 2, ऑनर फिटनेस बैंड 5आई और दो ब्लूटूथ ईयरफोन्स हैं. ऑनर ने नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान नए साल यानी 2020 में भारतीय बाजार में ये नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं और रियलमी, शाओमी, वीवो और ओप्पो जैसी स्मार्टफोन और बियरेबल प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने वाली कंपनी को टक्कर देने की तैयारी कर ली है. जानें आज लॉन्च ऑनर 9एक्स स्मार्टफोन, ऑनर मैजिक वॉच 2, ऑनर बैंड 5i और ऑनर ब्लूटूथ ईयरफोन्स की कीमत कितनी है और इसमें क्या-क्या खास हैं. देखें डिटेल रिपोर्ट. 19 जनवरी से इन प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू होगी और पहले दिन खरीद पर छूट और आकर्षक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

Honor 9X Launched: smartphone company Honor launched Honor 9X, honor Magic Watch 2, honor Band 5i, honor bluetooth earphones launched in India, know price, specification, variants
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2020 19:20:30 IST

नई दिल्ली. Honor 9X, honor Magic Watch 2, honor Band 5i, honor bluetooth earphones launched in India: चीन की फेमस स्मार्टफोन मेकर कंपनी ऑनर ने मंगलवार को भारत में पॉप्युलर स्मार्टफोन ऑनर 9एक्स लॉन्च कर दिया. 16 मेगापिक्सल के पॉप अप सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरे वाले Honor 9X को कंपनी ने सैफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ 4GB RAM और 128GB स्टोरेज और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट में लॉन्च किया है. ऑनर 9एक्स के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है.

Honor 9X के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन की स्क्रीन साइज 6.59 इंच है जो कि फुल एचडी डिस्प्ले से लैस है और इसका स्क्रीन रिजॉल्युशन 1080 X 2340 पिक्सल का है. ऑनर 9X 7nm octa-core Kirin 710 SoC प्रोसेसर से लैस है. ऑनर 9एक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड है.

ऑनर 9एक्स में 16 एमपी का पॉप अप सेल्फी कैमरा है और इसमें 48 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 8 एमपी का सुपरवाइड एंगल कैमरा के साथ ही 2 एमपी का डेप्थ सेंसर कैमरा है. ऑनर 9एक्स में नाइट विजन फीचर है और इसकी बैटरी 4,000mAh की है. ऑनर 9एक्स में 4G VoLTE, Bluetooth 5.0 LE, Wi-Fi 802.11ac, GPS+GLONASS, USB-C और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कई फीचर हैं.

Inkhabar

ऑनर इंडिया ने मंगलवार को Honor 9X के साथ ही honor magic watch 2 स्मार्टवॉच भी लॉन्च किए. ऑनर मैजिक वॉच 2 में 1.39 इंच का एचडी डिस्प्ले है और दावा किया गया है कि इसकी बैटरी 14 दिन चलेगी. honor magic watch 2 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. ऑनर द्वारा लॉन्च 46एमएम स्मार्टवॉच मॉडल के चारकोल ब्लैक वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, वहीं फ्लैक्स ब्राउन कलर ऑप्शन वाले ऑवर स्मार्टवॉच की कीमत 14,999 रुपये है. ऑनर मैजिक वॉच 2 के 42एमएम मॉडल में ब्लैक कलर वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और सकुरा गोल्ड वर्जन की कीमत 14,999 रुपये है. 19 जनवरी के अमेजन पर इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. ऑनर मैजिक 2 स्मार्टवॉच में हार्ट मोनिटर, स्ट्रेस मोनिटरिंग कैपिबिलिटी, जीपीएस, रनिंग मोड्स के साथ ही अन्य आकर्षक फीचर्स हैं.

Inkhabar

ऑनर ने स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच के साथ ही फिटनेस बैंड भी लॉन्च किया है. 0.96 इंच टच सेंसिटिव कलर डिस्प्ले वाले Honor Band 5i sports को कंपनी ने 1,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. ऑनर बैंड 5आई में ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, फिटनेस ट्रैकिंग, 7 स्पोर्ट्स मोड्स समेत कई नए और आकर्षक फीचर्स हैं. दावा किया गया है कि ऑनर के इस फिटनेस बैंड का बैटरी बैकअप 7 दिन का है और सिर्फ डेढ़ घंटे में चार्ज होने की भी बात कही गई है. ऑनर इंडिया ने आज Honor Sports Pro और Honor Sports bluetooth earphones नामक दो ब्लूटूथ ईयरफोन्स भी लॉन्च किए. ऑनर स्पोर्ट्स प्रो की कीमत 3,999 और ऑनर स्पोर्ट्स ब्लूटूथ स्पीकर्स की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है.

Inkhabar

Hyundai Aura India Launch: हुंडई ऑरा कॉम्पैक्ट सेडान कार 21 जनवरी 2020 को होगी लॉन्च, डिजाइन और खासियत

PM Narendra Modi Met Top Businessman: पीएम नरेंद्र मोदी रतन टाटा, मुकेश अंबानी, गौतम अदानी, लक्ष्मी मित्तल, आनंद महिंद्रा समेत देश के प्रमुख बिजनेसमैन से मिले, जॉब क्रिएशन और अर्थव्यवस्था में सुधार पर चर्चा

Tags