Inkhabar

Google आज मना रहा अपना 17वां जन्मदिन

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का आज 17वां जन्मदिन है. इसके लिए गूगल ने एक खास डूडल बनाया. इस डूडल में एक पुराने जमाने के कंप्यूटर पर 1998 के गूगल का लोगो दर्शाया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2015 11:45:43 IST
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का आज 17वां जन्मदिन है. इसके लिए गूगल ने एक खास डूडल बनाया. इस डूडल में एक पुराने जमाने के कंप्यूटर पर 1998 के गूगल का लोगो दर्शाया है.
 
बता दें कि गूगल अपना जन्मदिन साल 2006 से ही 27 सितम्बर को मनाता आ रहा है. 2013 में गूगल ने यह बात बताई थी कि वह चार अलग-अलग तारीखों पर अपना जन्मदिन मनाता है, लेकिन 27 सितम्बर की तारीख अब तय हुई है.
 
गूगल कंपनी ने इस तारीख को इसलिए भी चुना होगा क्योंकि इसी दिन 2002 में डूडल का इस्तेमाल किया गया था. गूगल का 17वां जन्मदिन विश्वभर में डूडल द्वारा मनाया जा रहा है, लेकिन अगले साल इसकी तारीख बदल सकती है, क्योंकि गूगल ‘एल्फाबेट’ कंपनी से अलग हो रहा है.
(आईएएनएस)

Tags