Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IIMC Alumni Meet Connections: मुंबई और जम्मू में IIMC कनेक्शन्स आयोजित, प्रज्ञा और स्वाति को इफको ईमका अवार्ड, विजेता को स्कॉलरशिप

IIMC Alumni Meet Connections: मुंबई और जम्मू में IIMC कनेक्शन्स आयोजित, प्रज्ञा और स्वाति को इफको ईमका अवार्ड, विजेता को स्कॉलरशिप

IIMC Alumni Meet Connections: आईआईएमसी एल्युमिनाई एसोसिएशन (ईमका) के महाराष्ट्र चैप्टर ने मुंबई में और पंजाब- हरियाणा- हिमाचल प्रदेश- जम्मू कश्मीर चैप्टर ने जम्मू में सालाना एल्युमिनाई मीट कनेक्शन्स का आयोजन किया.

IIMC Alumni Meet
inkhbar News
  • Last Updated: March 4, 2020 19:54:58 IST

मुंबई/ जम्मू. आईआईएमसी एल्युमिनाई एसोसिएशन (ईमका) के महाराष्ट्र चैप्टर ने मुंबई में और पंजाब- हरियाणा- हिमाचल प्रदेश- जम्मू कश्मीर चैप्टर ने जम्मू में सालाना एल्युमिनाई मीट कनेक्शन्स का आयोजन किया. 9 फरवरी को दिल्ली से शुरू कनेक्शन्स मीट का अब तक ढेंकनाल, भुवनेश्वर, लखनऊ और अमरावती में आयोजन हो चुका है और मार्च-अप्रैल में देश-विदेश के करीब दो दर्जन शहरों में ये मीट आयोजित होगा.

मुंबई मीट की अध्यक्षता महाराष्ट्र चैप्टर की अध्यक्ष गायत्री श्रीवास्तव ने की जिसे पीआईबी के डीजी मनीष देसाई, सौरभ सिन्हा, मुबीन खान, ब्रज किशोर, सूर्यकांत मिश्रा, सतीश कुमार, रत्नेश कुमार, वंदना, अभिरुचि, बिसेश्वर, हर्षेंद्र सिंह वर्धन, रीतेश वर्मा और अनिमेष बिस्वास समेत कई सदस्यों ने संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरुआत में दिवंगत छात्र अमन बरार को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. स्तुति अग्रवाल ने इस मौके पर डिप्रेशन को हैंडल करने के तरीके पर अपना अनुभव साझा किया.

इस मौके पर प्रज्ञा बर्थवाल ध्यानी और स्वाति बख्शी को इफको ईमका अवार्ड 2020 से पुरस्कृत किया गया. इन्हें ट्रॉफी और सर्टिफिकेट के साथ 21,000 रूपए का चेक भेंट किया गया. मंच संचालन महासचिव नीरज वाजपेयी और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष धनंजय रॉय ने किया.

Inkhabar

फोटो- एल्मुनाई मीट मुंबई

वहीं जम्मू में आईआईएमसी के उत्तर भारत कैंपस में आयोजित कनेक्शन्स मीट में करेंट बैच की छात्रा विजेता शर्मा को 25000 रुपए की ईमका स्कॉलरशिप प्रदान की गई. मीट की अध्यक्षता संस्थान के रीजनल डायरेक्टर मनोहर खजुरिया ने की और जरूरतमंद मेधावी छात्रों की मदद के लिए स्कॉलरशिप शुरू करने के लिए ईमका की तारीफ की. उन्होंने एलुम्नाई के प्रोफेशनल काम को पुरस्कृत करने के लिए चार साल से चल रहे ईमका अवार्ड की भी तारीफ की.

Inkhabar

फोटो- एल्मुनाई मीट जम्मू

जम्मू मीट को संबोधित करते हुए ईमका केंद्रीय समिति सदस्य मुदित शर्मा ने बताया कि 2019 में 11 छात्र-छात्राओं को 25-25 हजार रुपए की ईमका स्कॉलरशिप दी गई थी जो संख्या इस साल बढ़ाकर 27 कर दी गई है. उन्होंने बताया कि ईमका अवार्ड के तहत 33 कैटेगरी में 21 हजार से 51 हजार रुपए तक का नकद ईनाम, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी दिया जाता है. मीट को डा. अनुभव माथुर, संजीत खजुरिया समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.

IIMC Alumni Meet Connections: लखनऊ और अमरावती में IIMC एलुम्नाई मीट कनेक्शन्स सम्पन्न, ईमका अवार्ड और स्कॉलरशिप वितरित

IIMCAA Odisha Chapter Meet: ओडिशा में हुआ आईआईएमसी एलुम्नाई का कनेक्शन्स मीट, बांटे गए इफको ईमका अवार्ड और स्कॉलरशिप

Tags