Inkhabar

सलमान को अब ‘सुल्तान’ दिलाएगी 300 करोड़

बजरंगी भाईजान की सफता के बाद सलमान समझ गए है कि अब फिल्म के कलेक्शन को बढ़ाने के लिए दर्शकों को कुछ नया दिखाना चाहिए.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2015 04:11:17 IST
मुंबई. बजरंगी भाईजान की सफता के बाद सलमान समझ गए है कि अब फिल्म के कलेक्शन को बढ़ाने के लिए दर्शकों को कुछ नया दिखाना चाहिए. तबहि उनका फिल्म का कलेक्शन तीन सौ करोड़ के पार हो पाएगा. बजरंगी भाईजान में सलमान ने पूरे गंभीरता के साथ काम किया है. 
 
उसी तरह उन्होंने प्रेम रतन धन पायो में भी तन-मन लगा कर काम किया है. अब वे अपनी अगली फिल्म ‘सुल्तान’ की तैयारी में जुट गए हैं. यूएस से उन्हें टरेनिंग देने के लिए टीम आई है जिसके साथ सलमान रोजाना चार घंटे तक कुश्ती और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेंगे

Tags