Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Government Stops Schemes: कोरोना ने सरकार को दिया आर्थिक झटका, खस्ता आर्थिक हालात के चलते सरकार ने बंद की कई योजनाएं

Government Stops Schemes: कोरोना ने सरकार को दिया आर्थिक झटका, खस्ता आर्थिक हालात के चलते सरकार ने बंद की कई योजनाएं

Government Stops Schemes: कोरोना के चलते देशभर में लगाए गए लॉकडाउन ने सरकार की कमर तोड़कर रख दी है. आर्थिक मोर्चे पर खस्ताहाल सरकार ने उन योजनाओं को बंद करने का फैसला किया है जिसकी घोषणा सरकार ने 2020-21 का आम बजट पेश करते हुए की थी. हालांकि कौन कौन सी योजनाओं को बंद किया जा रहा है इस बारे में फिलहाल सरकार की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Government Stops Schemes
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2020 18:15:59 IST

नई दिल्ली: पिछले तीन महीने से देश में कोरोना संकट के चलते एक के बाद एक लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से देश की आर्थिक हालत बेहद खस्ता हालत में आ गई है. ऐसे में आर्थिक मोर्चे पर लगातार कमजोर पड़ रही केंद्र की मोदी सरकार ने उन सभी योजनाओं को बंद करने का फैसला किया है जिसका एलान सरकार ने 2020-21 के आम बजट में किया था. जानकारी के मुताबिक यह आदेश उन योजनाओं पर भी लागू होगा, जिनके लिए वित्त मंत्रालय के खर्च विभाग ने सैद्धांतिक मंजूरी दे रखी है. यानी जिन योजनाओं का बजट भी मंजूर है वो योजनाएं भी अब ठंडे बस्ते में पड़ती नजर आ रही है.

हालांकि सरकार के आत्‍मनिर्भर योजनाओं पर ये आदेश लागू नहीं होगा. गौरतलब है कि सरकार ने करीब 21 लाख करोड़ के आत्‍मनिर्भर योजना का ऐलान किया था जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी शामिल है. हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक साफ नहीं है कि कौन सी योजनाएं चालू रहेंगी और कौन सी योजनाओं को बंद किया जाएगा.

वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार के पास राजस्व की भारी कमी है जिसके चलते इन योजनाओं को बंद करने का फैसला किया गया है. लेखा महानियंत्रक के पास मौजूद रिपोर्ट के मुताबिक सरकार को अप्रैल 2020 के दौरान 27,548 करोड़ रुपये राजस्व मिला जो बजट अनुमान का 1.2% था जबकि सरकार ने 3.07 लाख करोड़ खर्च किया, जो बजट अनुमान का 10 फीसदी था. ऐसे में सरकार के पास राजस्व का टोटा होना स्वभाविक है, यही कारण है कि सरकार कई योजनाओं को फिलहाल ठंडे बस्ते में डालने जा रही है.

Coronavirus India Updates: दस गुना तेजी से फैल रहा है कोरोना, 24 घंटों में 10 हजार से ज्यादा मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 2.5 लाख के पार

Maharashtra Cyclone Nisarga: एक के बाद एक प्रकृतिक आपदाओं से दहला देश, चक्रवाती तूफान अम्फन के बाद अब तूफान निसर्ग की दस्तक से हिला महाराष्ट्र

Tags