Inkhabar

काले, लम्बे बालों के लिए अपनाए कुछ आसान टिप्स

आज के समय में लोग बाल से जुड़ी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं जैसे बाल सफ़ेद होना,बाल झड़ना, बाल का रुखा होना, दो मुहा होना आदि

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2015 10:06:39 IST
नई दिल्ली. आज के समय में लोग बाल से जुड़ी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं जैसे बाल सफ़ेद होना,बाल झड़ना, बाल का रुखा होना, दो मुहा होना आदि. इन समस्याओं से आप कुछ घरेलू टिप्स अपनाकर छुटकारा पा सकते हैं. साथ इन तरीकों से आपके बाल नेशुरक तरीके से बढ़ेंगे.
 
1.हीना( मेहंदी)
हर 15 दिन में आप अपने बालों में हीना जरुर लगाएं और इसके बेस्ट रिजल्ट के लिए इसमें शहद भी मिला ले. हीना और शहद आपके बालों के लिए बहुत लाभदायक होता है ये आपके रुखे बालों को सिल्की और चमक देती है. इससे बाल लम्बें भी होते हैं. 
2.नारियल 
नारियल बालों के लिए हमेशा से अच्छा माना जाता है. आपके बाल अगर ज्यादा झड़ रहें है तो आप अपने बालों को नारियल के जूस से साफ करें. इससे डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाती है.
3.अंडे और दही का मिश्रण लगाएं
अण्डा और दही का मिश्रण आपके बाल लिए बहुत लाभदायक होता है. इसके इस्तेमाल से आपके बाल लम्बे,चमकीले,और सिल्की हो जाएंगे.
 
 

Tags