Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या में शुरू हुई पूजा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से रवाना

Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या में शुरू हुई पूजा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से रवाना

Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या में भव्य राम मदिर की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. रामनगरी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. प्रशासन ने अयोध्या के सभी एंट्री पॉइंट सील कर दिए हैं. किसी भी वाहन को शहर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

Ram Mandir Bhumi Pujan
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2020 11:00:52 IST

Ram Mandir Bhumi Pujan: राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले अयोध्या पूरी राममय हो गई है. हर तरफ राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है. जय श्री राम के नारे के की गूंजी करतल ध्वनि में सुनाई दे रही है. प्रधानंमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए नई दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. अब से कुछ देर बाद अयोध्या पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम योगी अयोध्या हैलीपैड पर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे के पूरे कार्यक्रम पर नजर डालें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह साढ़े 11 बजे अयोध्या के साकेत कॉलेज हेलिपेड पर पहुंचेंगे. 11 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे. 12 बजे पीएम मोदी राम जन्मभूमि पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे. 12 बजकर 15 मिनट पर पीएम मोदी राम मंदिर प्रांगण में पौधारोपण करेंगे. 12 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. 12 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. 1 बजकर 10 मिनट पर पीएम मोदी राम मंदिर ट्रस्ट के लोगों के साथ बैठक करेंगे. 2 बजकर 5 मिनट पर पीएम मोदी साकेत हेलिपेड के लिए रवाना होंगे. 2 बजकप 20 मिनट पर पीएम मोदी लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को देखते हुए राम नगर में सुरक्षा के कडे इंतेजाम किए गए हैं. अयोध्या के चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. अयोध्या की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन की जांच की जा रही है. कई इलाकों में रूट डायवर्ट किए गए हैं. प्रशासन ने अयोध्या के सभी एंट्री पॉइंट सील कर दिए हैं. किसी भी वाहन को शहर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

भूमिपूजन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत हैं. राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी न्योता दिया गया है. अवधेशानंद, स्वामी रामदेव, चिदानंद मुनि, साध्वी ऋतंभरा, पुज्य परमानंद जी महाराज, राघवाचार्य, महामंडलेश्वर अखिलेशानंद, डॉ. श्यामदेव देवाचार्य, जगदगुरु रामानंदाचार्य समेत कई साधु-संत भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Ayodhya Ram Mandir Model: अयोध्या में इतना भव्य दिखेगा राम मंदिर की आंख फटी की फटी रह जाएगी, प्रस्तावित मॉडल की तस्वीरें जारी

Ram Mandir Bhumi Pujan: राम मंदिर भूमि पूजन के लिए तैयार है अयोध्या, सवा लाख लड्डू और चांदी का सिक्का मिलेगा भेंट

Tags