Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nustar Jahan Nikhil Jain Marriage: टीएमसी सांसद नुसरत और यशदास गुप्ता के बीच बढ़ रही नजदीकियां? पति निखिल जैन से मतभेद की खबर

Nustar Jahan Nikhil Jain Marriage: टीएमसी सांसद नुसरत और यशदास गुप्ता के बीच बढ़ रही नजदीकियां? पति निखिल जैन से मतभेद की खबर

Nustar Jahan Nikhil Jain Marriage:सांसद नुसरत जहां और एक्टर यश दासगुप्ता का नाम खूब एक साथ जोड़ा जा रहा है. साथ ही दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों की खबरें भी लगातर मीडिया में बनी हुई हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत जहां इन दिनों यश दासगुप्ता को डेट कर रही हैं.

Nustar Jahan Nikhil Jain Marriage
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2021 16:14:09 IST

नई दिल्ली : टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते काफी चर्चा में बनी हुई है. दरअसल, नुसरत जहां और पति निखिल जैन की निजी जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जिसके चलते दोनों के बीच बढ़ते मतभेद की बात सामने आ रही हैं और सुनने में आ रहा है कि नुसरत जहां और निखिल जैन अलग हो सकते हैं. इस बीच सांसद नुसरत जहां और एक्टर यश दासगुप्ता का नाम खूब एक साथ जोड़ा जा रहा है. साथ ही दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों की खबरें भी लगातर मीडिया में बनी हुई हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत जहां इन दिनों यश दासगुप्ता को डेट कर रही हैं.

वहीं अब नुसरत जहां ने इस विषय पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें अपनी निजी जिंदगी के बारे में पब्लिकली बात करना पसंद नहीं है. उनका यह भी कहना है कि लोग हमेशा उन्हें निशाने पर लेते रहते हैं. इसलिए वह इस मुद्दे पर कोई रिएक्शन नहीं देना चाहतीं. नुसरत ने साफ तौर पर कहा कि चाहे बात अच्छी हो या बुरी, यह उनकी पर्सनल लाइफ है और वह इसके बारे में कोई बात नहीं करना चाहतीं.

ऐसे में नुसरत की इन बातों से अभी तक यह तो साफ नहीं हो पाया है कि उनकी शादी ठीक चल रही है या नहीं या फिर वह यश दासगुप्ता को डेट कर रही हैं या नहीं. बता दें, हाल ही में नुसरत जहां, यश दासगुप्ता के साथ राजस्थान छुट्टियां बिताने भी गई थीं, जिसके बाद दोनों की डेट वाली खबर ने और भी जोर पकड़ लिया.

बता दें कि टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने साल 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और काफी चर्चा में रही थी. उसके बाद भी नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार पति निखिल जैन के साथ कई शानदार फोटोज और वीडियोज सांझा किए हैं.

Mom To Be Anushka Sharma : जल्द ही अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर में गूंजेंगी किलकारी, जनवरी में हो सकती है डिलीवरी

Ananya Pandey Gorgeous Photos: मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंची अनन्या पांडे, देखें ऐसे ले रही हैं वेकेशन का मजा

Tags