Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंतजार खत्म, देखिए सलमान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ का ट्रेलर

इंतजार खत्म, देखिए सलमान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ का ट्रेलर

सलमान खान की दिवाली रिलीज 'प्रेम रतन धन पायो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सूरज बडज़ात्या के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से सलमान खान की राजश्री फिल्म्स के साथ लंबे समय बाद वापसी हो रही है और नाम भी है वही पुराना- प्रेम.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2015 11:19:49 IST

मुंबई. सलमान खान की दिवाली रिलीज ‘प्रेम रतन धन पायो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सूरज बडज़ात्या के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से सलमान खान की राजश्री फिल्म्स के साथ लंबे समय बाद वापसी हो रही है और नाम भी है वही पुराना- प्रेम.

फिल्म में सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल अहम किरदार में हैं.

फिल्म के 2 मिनट के ट्रेलर में सलमान एक डायलॉग बोलते भी नज़र आ रहे हैं ’हर फैमिली में प्रोब्लम है, पर वो खुशनसीब हैं जिनके पास फैमिली है’. ट्रेलर में सलमान और सोनम की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है. परिवार में होने वाले उतार-चढ़ाव, लड़ाई-झगड़े और मेल-मिलाप पर आधारिक राजश्री प्रोडक्शन्स की ये फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज होगी.

इससे पहले सलमान ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था. इस पोस्टर में सलमान औऱ सोनम दोनों ही नज़र आ रहे हैं. ये पोस्टर देखने में ‘हम दिल दें चुके सनम’ फिल्म के ‘चांद छुपा बादल में’ गानें की याद दिलाता है. ये गाना सलमान और ऐश्वर्य पर फिल्माया गया था. 

Tags