Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • केआरके ने कहा, सलमान खान का 300 करोड़ फिर से पक्का !

केआरके ने कहा, सलमान खान का 300 करोड़ फिर से पक्का !

बॉलीवुड सितारों से सोशल मीडिया पर टकराने के लिए चर्चित कमाल रशिद खान उर्फ केआरके ने सलमान खान की दिवाली रिलीज -प्रेम रतन धन पायो- का ट्रेलर देखने के बाद कहा है कि ये फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा कमाएगी.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2015 14:26:55 IST

मुंबई. बॉलीवुड सितारों से सोशल मीडिया पर टकराने के लिए चर्चित कमाल रशिद खान उर्फ केआरके ने सलमान खान की दिवाली रिलीज -प्रेम रतन धन पायो- का ट्रेलर देखने के बाद कहा है कि ये फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा कमाएगी.

ट्विटर पर केआरके ने लिखा है कि भारतीय पारिवारिक दर्शकों के लिए -प्रेम रतन धन पायो- बहुत बड़ी फिल्म है इसलिए सलमान खान का फिर से 300 करोड़ पक्का हो गया है.

कमाल रशिद खान आजकल दुबई में रहते हैं और वहां से बैठकर ट्विटर और फेसबुक पर कभी किसी हीरो से तो कभी किसी हीरोइन से उलझते रहते हैं. वैसे उन्होंने फिल्म समीक्षा का काम भी शुरू कर दिया है और समीक्षा का वीडियो यू-ट्यूब पर डालते हैं.

ऋषि कपूर, महेश भट्ट, कपिल शर्मा, बिपाशा बसु, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, सनी लियोनी, लीजा हेडन, वीणा मलिक के साथ ट्विटर पर केआरके की तकरार सुर्खियां बनी हैं.

 

Tags