Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Covid-19 Update: 5 महीने बाद टूटा देशभर में कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में 62 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

Covid-19 Update: 5 महीने बाद टूटा देशभर में कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में 62 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

Covid-19 Update: शनिवार को कोरोना वायरस के देशभर में 62 हजार 258 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि इस साल के सबसे ज्यादा मामले है.आपको बता दें इससे पहले 16 अक्टूबर 2020 को 62 हजार 212 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.

Covid_19_update_
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2021 14:25:07 IST

नई दिल्ली/ देशभर में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारता जा रहा है. कोरोना वायरस संक्रमित मामलों ने शनिवार को एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है. शनिवार को कोरोना वायरस के देशभर में 62 हजार 258 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि इस साल के सबसे ज्यादा मामले है.आपको बता दें इससे पहले 16 अक्टूबर 2020 को 62 हजार 212 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. इस बीच सबसे ज्यादा खराब हालात महाराष्ट्र से हैं जहां पिछले 24 घंटो में 36 हजार 902 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े चार लाख के पार जा चुकी है. वहीं बीते 24 घंटो में कोरोना से संक्रमित होकर 291 मरीज अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे है.

बताते चले कि शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजी रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से कुल 1 करोड़ 19 लाख 8 हजार 910 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 1 करोड़ 12 लाख 9 हजार 23 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. तो वहीं बीते 24 घंटों में 30 हजार 386 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. अभी कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या में 31 हजार 581 नए मामले जुड़ है. भारत में अभी कोरोना से रिकवरी की दर 94.85 प्रतिशत है.

वैक्सीनेशन के तहत देश में अब तक करीब 6 करोड़ टीके की डोज दिए जा चुके हैं.खास बात ये है कि एक वक्त ऐसा भी था देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने लगे थे, लेकिन इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. अबतक देश में कोरोना की वजह से 1 लाख 61 हजार 240 मरीज अपनी जान गवा चुके है. फिलहाल तो देश में कोरोना वायरस के 4 लाख 52 हजार 647 मरीज है. वहीं, 5,81,09,773 लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है.

लोकतंत्र की आत्मा को मत मारिये!

Revealed: कौन थी वो मिस्ट्री वुमन जिसके साथ पांच बैग लेकर होटल जाते दिखे थे सचिन वजे?

Tags