Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali Khan Cinderella look: सारा अली खान ने शेयर किया सिंडरेला लुक, फैंस ने जमकर की तारीफ

Sara Ali Khan Cinderella look: सारा अली खान ने शेयर किया सिंडरेला लुक, फैंस ने जमकर की तारीफ

Sara Ali Khan Cinderella look: सारा अली खान ने अपने नए फोटोशूट की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमे सारा ने सिंडरेला का लुक ले रखा है. सारा ने यह ड्रेस हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान पहनी थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अब शेयर की हैं.

sara-ali-khan_photoshoot_
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2021 13:47:08 IST

नई दिल्ली/ बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर खबरों में बनी रहती है. सोशल मीडिया पर सारा अली खान काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में सारा अली खान ने अपने नए फोटोशूट की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमे सारा ने सिंडरेला का लुक ले रखा है.

Sara ali khan photoshoot

सारा ने यह ड्रेस हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान पहनी थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अब शेयर की हैं. इन फोटोज में वो स्काई ब्लू रंग की ड्रेस में नजर आ रही है.

Inkhabar

सारा अली खान ने अपनी सिंडरेला वाली तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सिंडरेला स्टोरी’. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में हेयर और मेकअप टीम को शुक्रिया कहा है, जिन्होंने उन्हें सिंडरेला वाला लुक देने के लिए काफी मेहनत की है.

Inkhabar

सारा ने अपने सिंडरेला लुक को हाई हील्स सैंडल्स और बेहद कम एक्सेसरीज के साथ कंप्लीट किया. सारा ने मैस्सी बन के साथ अपने हेयर्स को स्टाइल किया हुआ है.

Inkhabar

बता दें कि इससे पहले सारा अली खान ने अपने ब्राइडल लुक वाली तस्वीर शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- शादी का कोई प्रपोजल सुशील, घरेलू, संस्कारी लड़की के लिए?

Inkhabar

सारा अली खान के वर्कफ्रंट पर बात करें तो वह जल्द ही ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष भी हैं. फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल रॉय हैं.

Ankita Lokhande Vicky Jain Holi Video: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने खेली अपने बॉयफ्रेंड संग होली, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Corona Positive R Madhavan: आमिर खान के बाद आर माधवन हुए कोरोना संक्रमित, जानकारी देते हुए बोले- रेंचौ वायरस ने पकड़ लिया..

Tags