Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ENBA Awards 2021: इंडिया न्यूज के प्रोग्राम ‘आंख कान खोल के’ को प्रतिष्ठित ENBA अवार्ड

ENBA Awards 2021: इंडिया न्यूज के प्रोग्राम ‘आंख कान खोल के’ को प्रतिष्ठित ENBA अवार्ड

ENBA Award :इस बार एनबीए अवार्ड्स आईटीवी नेटवर्क के प्रोग्राम 'आंख कान खोल के' शो के एंकर और पत्रकार रोहित पुनेठा को दिया गया.  पुरस्कार मिलते ही लोगों की बधाईयां आनी शुरू हो गई. बता दें 3 अप्रैल को इस अवार्ड फंक्शन को आयोजित किया गया था.

ENBA Awards 2021
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2021 22:40:03 IST

नई दिल्ली. एक्सचेंज 4 मीडिया का अवार्ड  साल 2008 में समाचार प्रसारण पुरस्कार को टेलीविजन समाचारों में सर्वश्रेष्ठ पहचान देने के उद्देश्य से और प्रसारकों और उद्योग के नेताओं को पुरस्कृत करने के लिए तैयार किया था. जो भारत में टेलीविजन प्रसारण के भविष्य को आकार देने के लिए जिम्मेदार हैं और इस उद्योग को बनाने वाले लोगों को सम्मानित करते हैं.एनबाृीए अब अपने17 वें संस्करण में है. हमारा लक्ष्य पूरे उद्योग को एक स्वस्थ प्रतियोगिता में शामिल करना है, और इस प्रक्रिया में, उस प्रयास को प्रोत्साहित करना जो असाधारण को पूरा करने में जाता है.

इस बार एनबीए अवार्ड्स आईटीवी नेटवर्क के प्रोग्राम ‘आंख कान खोल के’ शो के एंकर और पत्रकार रोहित पुनेठा को दिया गया.  पुरस्कार मिलते ही लोगों की बधाईयां आनी शुरू हो गई. बता दें 3 अप्रैल को इस अवार्ड फंक्शन को आयोजित किया गया था.

Bihar Couple Last Rites : मौत भी जुदा नहीं कर पाई बुजुर्ग दंपत्ति को ,दोनों का अंतिम संस्कार हुआ एक ही चिता पर, सभी की आंखें हो गई नम

झूठ हम सभी को खत्म कर देगा!

Tags