Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Chhattisgarh Maoist Attack : नक्सलियों ने लापता जवान की पहली तस्वीर की जारी, सरकार से बातचीत करने को तैयार नक्सली

Chhattisgarh Maoist Attack : नक्सलियों ने लापता जवान की पहली तस्वीर की जारी, सरकार से बातचीत करने को तैयार नक्सली

Chhattisgarh Maoist Attack : नक्सलियों ने एक जवान की पहली तस्वीर जारी की है जो पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गोलीबारी के बाद लापता हो गया था. सीआरपीएफ ने भी पुष्टि की है कि जारी की गई तस्वीर गायब कमांडो की है.

Chhattisgarh Maoist Attack
inkhbar News
  • Last Updated: April 7, 2021 14:14:45 IST

नई दिल्ली. नक्सलियों ने एक जवान की पहली तस्वीर जारी की है जो पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गोलीबारी के बाद लापता हो गया था. सीआरपीएफ ने भी पुष्टि की है कि जारी की गई तस्वीर गायब कमांडो की है.

लापता कमांडो की पहचान 210 वीं कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) बटालियन, सीआरपीएफ की एक कुलीन इकाई के कांस्टेबल राकेश्वर सिंह मन्हास के रूप में की गई है. वह सुकमा-बीजापुर सीमा के पास नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच 3 अप्रैल की गोलीबारी के बाद लापता हो गया.

टेडे पर इससे पहले, नक्सलियों ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने दावा किया है कि लापता कोबरा कमांडो उनकी हिरासत में है. प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) द्वारा लिखे गए दो पन्नों के पत्र में कहा गया है कि संगठन केंद्र के साथ बातचीत करने को तैयार है. इसने सरकार से मन्हास की रिहाई के लिए बातचीत करने के लिए मध्यस्थ नियुक्त करने को कहा है.

पत्र में कहा गया है कि एक जवान हमारी हिरासत में है.  हम सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं.  वे मध्यस्थों की घोषणा कर सकते हैं. हम उसे (बंदी जवान) रिहा कर देंगे. पुलिस के जवान हमारे दुश्मन नहीं हैं.

Chhattisgarh Maoist Attack: छत्तीसगढ़ में हुई नक्सली मुठभेड़ में अबतक 21 जवान शहीद, देश की आंखें नम

Corona Update : 24 घंटे में कोरोना के 1.15 लाख से अधिक नए मामलों आए सामने, 630 लोगों ने गवाई जान

Tags