Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Gangotri Kedarnath Opening Date: भक्तों के लिए 15 मई से खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट और 17 मई से केदारनाथ के कपाट

Gangotri Kedarnath Opening Date: भक्तों के लिए 15 मई से खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट और 17 मई से केदारनाथ के कपाट

Gangotri Kedarnath Opening Date: प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के द्वार 15 मई से भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. केदारनाथ के द्वार भक्तों के लिए 17 मई को खोल दिए जाएंगे और बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए इस साल 18 मई को खुलेंगे.

Gangotri-Kedarnath-Opening-Date_
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2021 14:11:22 IST

नई दिल्ली/ उत्तराखंड के प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट के खुलने की तारीख का ऐलान कर दिया गया हैं. उत्तरकाशी जिले के प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के द्वार 15 मई से भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. अक्षय तृतीय, मिथुन लग्न की शुभ बेला पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ सुबह 7:30 पर श्रद्धालुओं के दर्शनाथ कपाट खोल दिये जायेंगे. पवित्र धाम के कपाट खोलने के लिए 14 मई को अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव से सुबह 11:45 बजे मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी. बता दें कि चैत्र नवरात्र के अवसर पर गंगोत्री तीर्थ पुरोहितों ने  गंगोत्री धात के कपाट खोलने के लिए शुभ मुहूर्त निकाला.

प्रसिद्ध केदारनाथ के द्वार भक्तों के लिए 17 मई को खोल दिए जाएंगे. पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ रावल ने घोषणा की है. प्राचीन परपंरा के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन हर साल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन निकाला जाता है. केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए भगवान भैरवनाछ की 13 मई को पूजा-अर्चना कर कपाट खोले जाएंगे. बाबा केदार की पैदल डोली पहले ऊखीमठ से प्रस्थान कर 14 मई को फाटा विश्राम तक पहुंचेगी. जबकि 15 मई को गौरीकुंड और 16 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी, और फिर 17 मई को सुबह पांच बजे भगवान जी केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे.

केदारनाथ धाम के द्वार हर साल अक्टूबर नवंबर की सर्दियों में बंद किए जाते है और फिर अगले साल अप्रैल मई में भक्तों के लिए खोल दिए जाते है. वहीं प्रसिद्ध उत्तराखंड के गढवाल हिमालय में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए इस साल 18 मई को खुलेंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=gc4rQamFXSU

Karishma Tanna Bold Picture: करिश्मा तन्ना ने शेयर की बेहद हॉट फोटोज, फैंस बोले आग लगा दी

Mahima Chaudhary Daughter Viral Pictures: बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी की खूबसूरत बेटी एरियाना बनी ‘इंटरनेट सेंसेशन” फैंस बोले ‘कांच की गुड़िया’

Tags