Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Covid Spread in Air: हवा के माध्यम से भी फैल रहा कोरोना वायरस, रिसर्च में चौकाने वाला खुलासा

Covid Spread in Air: हवा के माध्यम से भी फैल रहा कोरोना वायरस, रिसर्च में चौकाने वाला खुलासा

Covid Spread in Air: लैंसेट पत्रिका में शुक्रवार को प्रसारित एक नयी अध्ययन रिपोर्ट में कहा गया कि इस बात को साबित करने के मजबूत साक्ष्य हैं कि कोविड-19 महामारी के लिए जिम्मेदार सार्स कोव-2 वायरस मुख्यत: हवा के माध्यम से फैलता है.

India Covid Latest Updates
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2021 12:33:50 IST

नई दिल्ली/ दुनिया के कई देशों में कोरोना का कोहराम मचा हुआ हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड नई मामले सामने आए हैं. लैंसेट पत्रिका में शुक्रवार को प्रसारित एक नयी अध्ययन रिपोर्ट में कहा गया कि इस बात को साबित करने के मजबूत साक्ष्य हैं कि कोविड-19 महामारी के लिए जिम्मेदार सार्स कोव-2 वायरस मुख्यत: हवा के माध्यम से फैलता है.

ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा से ताल्लुक रखने वाले छ विशेषज्ञों के इस आकलन में कहा गया है कि बीमारी के उपचार संबंधी कदम इसलिए विफल हो रहे हैं क्योंकि वायरस मुख्यत: हवा से फैल रहा है.

रिसर्च में चौकाने वाला खुलासा सामने आया हैं. अमेरिका स्थित कोलराडो बाउल्डेर विश्वविद्यालय के जोस लुई जिमेनजे ने कहा, ‘वायरस के हवा के माध्यम से फैलने के मजबूत साक्ष्य हैं.’ जोस लुई जिमेनजे ने कहा ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य स्वास्थ्य एजेंसियों के लिए यह आवश्यक है कि वे वायरस के प्रसार के वैज्ञानिक साक्ष्य को स्वीकार करें जिससे कि विषाणु के वायुजनित प्रसार को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में भारत में कोविड 19 के 2,17,353 नए मामले आए. इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,91,917 हो गई. देश में अब तक 1,74,308 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी हैं.

Corona Cases in India: देश में कोरोना बेकाबू, बीते 24 घंटे में मिले 2.34 लाख नए मरीज, 1,341 मरीजों की मौत

Lucknow Corona Update : लाश जलाने के लिए भी देनी पड़ रही है घूस, डरिये आप लखनऊ में हैं

Tags