Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Radhe Seeti Maar Song Release : सलमान खान और दिशा पटानी का गाना सिटी मार रिलीज, दोनों की दिखी धमाकेदार केमिस्ट्री

Radhe Seeti Maar Song Release : सलमान खान और दिशा पटानी का गाना सिटी मार रिलीज, दोनों की दिखी धमाकेदार केमिस्ट्री

Radhe Seeti Maar Release : सोमवार को फिल्म "राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई" का पहला गाना "सीटी मार" रिलीज हो गया है. इस गाने को कमाल खान और इयूलिया वंतूर ने अपनी आवाज़ दी है और शब्बीर अहमद ने गाने के बोल लिखे हैं. ट्रैक के लिए म्यूजिक रॉकस्टार संगीतकार देवी प्रसाद (डीएसपी) द्वारा कंपोज किया गया है, जो इससे पहले सलमान के साथ सेंसेशनल हिट ढिंका चिका में कॉलेब्रेट कर चुके हैं.

Radhe 'Seeti Maar' Release
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2021 15:23:01 IST

नई दिल्ली. सोमवार को फिल्म “राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई” का पहला गाना “सीटी मार” रिलीज हो गया है. इस गाने को कमाल खान और इयूलिया वंतूर ने अपनी आवाज़ दी है और शब्बीर अहमद ने गाने के बोल लिखे हैं. ट्रैक के लिए म्यूजिक रॉकस्टार संगीतकार देवी प्रसाद (डीएसपी) द्वारा कंपोज किया गया है, जो इससे पहले सलमान के साथ सेंसेशनल हिट ढिंका चिका में कॉलेब्रेट कर चुके हैं.

गाने में सलमान और दिशा पटानी की धमाकेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों जबरदस्त डांसिंग मूव्स कर रहे हैं. गाने में सलमान अपना सिग्रनेचर स्टेप करते भी दिख रहे हैं.

जानी मास्टर और प्रभुदेवा ने इसमें हिप-हॉप के साथ क्लासिक साउथ स्टाइल कोरियोग्राफी डाली है. गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें, यह गाना ओरिजनल अल्लू अर्जुन पर फिल्माया गया है, जबकि राधे में इसका रीमेक बनाया गया है.

राधे में सलमान खान, दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे. फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है. सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी. फिल्मों को ज़ी5 पर ‘पे-पर-व्यू’ सर्विस ज़ी प्लेक्स पर देखा जा सकता है. जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध होगी.

Salman Khan Help Corona Workers : सलमान खान फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को खाना भेजने से पहले टेस्ट किया खाना सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Divyanka Tripathi Bold Photo Viral on Internet : पहली बार दिव्यंका त्रिपाठी ने बिकनी में की बोल्ड फोटो शेयर, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

Tags