Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना का भयावह रूप, एक दिन में मिले 25 हजार 986 नए केस, 368 लोगों की मौत

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना का भयावह रूप, एक दिन में मिले 25 हजार 986 नए केस, 368 लोगों की मौत

Delhi Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 25 हजार 986 नए मामले सामने आए है। ये मामले अब तक के सबसे ज्यादा मामले है। बीते 24 घंटे में 368 मरीजों की मौत हुई है।

Delhi Corona Update
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2021 10:43:21 IST

नई दिल्ली/ राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना कोरोना मामलों में वृद्धि दर्ज होती जा रही है और मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है, खतरनाक तरीके से संक्रमण फेला रही है। हालांकि बीते सोमवार को कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ गए है।

देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 25 हजार 986 नए मामले सामने आए है। ये मामले अब तक के सबसे ज्यादा मामले है। बीते 24 घंटे में 368 मरीजों की मौत हुई है। अब दिल्ली में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 99, 752 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 20458 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज क्या गया है। दिल्ली में 81 हजार 829 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया और पॉजिटिविटी रेट 31.76 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

देश में गुरूवार को जारी आँकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के 3 लाख 79 हजार 257 नए मामले सामने आए और 3 हजार 645 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 2 लाख 69 हजार 507 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। देश में कुल संक्रमण के मामले 1 करोड़ 83 लाख 76 हजार 524 हो चुके हैं और मरने वालों की कुल संख्या 2,04,832 हो चुकी है। अब तक देश में 15,00,20,648 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

Fake Covid Report: सावधान! घरों से ले जाएंगे हजार रूपए में कोविड सैंपल, फिर बनाकर देंगे फर्जी कोरोना रिपोर्ट

Covid Information: क्या ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं नेबुलाइजर मशीन?

Tags