Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India Corona Update : लगातार तीसरे दिन भी कोरोना का आंकड़ा 4 लाख के पार, 4 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत

India Corona Update : लगातार तीसरे दिन भी कोरोना का आंकड़ा 4 लाख के पार, 4 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत

India Corona Update : देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले तीन दिनों से लगातार 4 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आ रहे हैं। बीते 24 घण्टों में 4 लाख 1 हजार 228 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि पहली बार मौत का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 4191 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

Corona Update In India
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2021 11:33:59 IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले तीन दिनों से लगातार 4 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आ रहे हैं। बीते 24 घण्टों में 4 लाख 1 हजार 228 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि पहली बार मौत का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 4191 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4194 लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,38,268 हो गई है। लगातार बढ़ते मामलों के बीच सक्रिय मरीजों की संख्या 37,21,779 पहुंच गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.96 प्रतिशत है। जबकि, देश में स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.95 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,79,17,085 है।

सबसे ज़्यादा प्रभावित महाराष्ट्र

देश में कोरोना से सबसे ज्‍यादा महाराष्‍ट्र प्रभावित दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 54,022 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,96,758 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण से 898 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 74,413 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं बात करें वैक्सिनेशन की तो देश में कुल 16,73,46,544 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

Third Wave of Corona : कोरोना की तीसरी लहर के लिए रहें तैयार, जल्द ऑक्सीजन का समाधान करे सरकार- सुप्रीम कोर्ट

India Corona Update : कोरोना का प्रकोप अपने चरम पर, देशभर में 4 लाख से ज्यादा केस, 3980 लोगों की 

Tags