Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India Corona Update : देश में चौथे दिन कोरोना का आकड़ा 4 लाख पार, 4,092 लोगों की मौत 

India Corona Update : देश में चौथे दिन कोरोना का आकड़ा 4 लाख पार, 4,092 लोगों की मौत 

India Corona update: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. हर दिन 4 लाख से ज्यादा केस  मिल रहे है.  पिछले 24 घंटों में 4,03,738 नए कोविड के मामलों के साथ भारत ने चौथे दिन चार लाख से अधिक कोरोनोवायरस संक्रमणों की रिपोर्ट दर्ज की गई है.इसके साथ ही वर्तमान में, भारत में 37,36,648 सक्रिय कोरोनावायरस मामले हैं. 

India Covid Latest Updates
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2021 11:39:56 IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. हर दिन 4 लाख से ज्यादा केस  मिल रहे है.  पिछले 24 घंटों में 4,03,738 नए कोविड के मामलों के साथ भारत ने चौथे दिन चार लाख से अधिक कोरोनोवायरस संक्रमणों की रिपोर्ट दर्ज की गई है.इसके साथ ही वर्तमान में, भारत में 37,36,648 सक्रिय कोरोनावायरस मामले हैं.  देश में शनिवार को 3,86,444  मरीज रकवरी हुए, जिसमें कुल डिस्चार्ज की संख्या 1,83,17,404 हो गई. पिछले 24 घंटों में 4,092 लोगों की मौत  हुई. कोरोना के कारण अब तक 2,42,362 लोगों की जान गई है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया 8 मई तक कुल 30,22,75,471 नमूनों का परीक्षण किया गया था. जिनमें से 18,65,428 का शनिवार को परीक्षण किया गया था. . 7 मई तक देश में 16,94,39,663 टीकाकरण की खुराक दी गई थी. टीकाकरण की प्रक्रिया, जो 16 जनवरी से शुरू हुई थी, वर्तमान में देश में चल रही है.

कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र पर लोगों के जीवन की सुरक्षा में विफलता का आरोप लगाया और  कोरोनोवायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राष्ट्रीय लॉकडाउन घोषित करके विशेषज्ञों के सुझावों का पालन करने का आग्रह किया.एक ट्वीट में, राहुल गांधी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर “टीकाकरण बजट का उपयोग नहीं करने” और कोविड -19 टीकों पर जीएसटी लगाने का आरोप लगाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, हिमाचल के सीएम जय राम ठाकुर, एमपी के सीएम शिवराज चौहान और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से उनके राज्यों में कोरोनोवायरस की स्थिति पर बात की. मोदी अपने राज्यों में महामारी की स्थिति का जायजा लेने के लिए पिछले कुछ दिनों से टेलीफोन पर मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

Haryana Wrestlers Murder Case : ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर हत्या का आरोप, फरार चल रहे पहलवान को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी

Corona Vaccination : एक टीके के बाद कोरोना संक्रमित हो गए तो कब लगवाएं दूसरा टीका?

Tags