लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण एक बार फिर से राज्य सरकार ने पूरे राज्य में 17 मई लॅाकडाउन लगा दिया है. कल सुबह प्रतिबंध हटाने की तैयारी की गई थी. हालांकि, अब, सभी दुकानें और प्रतिष्ठान सोमवार से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे.
एसीएस इंफॉर्मेशन नवनीत सहगल ने बताया कि बढ़ते कोरोनोवायरस मामलों के मद्देनजर, योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को 17 मई तक के लिए बंद कर दिया. जारी किए गए बयान में कहा गया है कि राज्य में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. यह देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में लॅाकडाउन तीसरी बार बढ़ाया गया है.
Partial 'corona curfew' imposed in Uttar Pradesh extended till May 17: ACS Information Navneet Sehgal
(file pic) pic.twitter.com/secgULoiUL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 9, 2021
कोरोनावायरस की चैन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया था. इस अवधि के दौरान, सभी आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी जाएगी और टीकाकरण अभियान जारी रहेगा. सभी 75 जिलों में वायरस चैन को तोड़ने के लिए स्वच्छता अभियान को तेज करने का भी निर्णय लिया गया.
298 ताजा मौतों में से, लखनऊ में 38, उसके बाद कानपुर में 23, झांसी में 18, मेरठ में 12 और इलाहाबाद, गौतम बुद्ध नगर और गाजीपुर में 11-11 लोग की मौत हुई. लखनऊ में सर्वाधिक 2,179 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद मेरठ में 1,653, मुजफ्फरनगर में 1,518, सहारनपुर में 1,485 और गौतम बौद्ध नगर में 1,188 मामले दर्ज किए गए.
पिछले 24 घंटों में, 34,721 मरीज कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं, अब तक कोरोना से 12,19,409 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की गिनती 2,45,736 है. उत्तर प्रदेश में शनिवार को 26,847 ताजा मामले सामने आए थे, इसके साथ ही कोरोना का कारण 298 लोगों की मौत हुई, जबकि राज्य के संक्रमण की संख्या 14,80,315 हो गई. अब तक, संक्रमण ने राज्य में 15,170 लोगों की जान गई है.