Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Corona Update : दिल्ली में कोरोना मामले में आई गिरावट, 24 घंटे में मिले 12,481 केस, 347लोगों की मौत

Delhi Corona Update : दिल्ली में कोरोना मामले में आई गिरावट, 24 घंटे में मिले 12,481 केस, 347लोगों की मौत

Delhi Corona Update : देश में जारी कोरोना संकट के बीच दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली में कोरोना के कहर में काफी कमी आई है. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट गिरकर 17.76% पर आ गई है. एक दिन पहले यह आंकड़ा 19.1% पर था. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,481 नए मामले सामने आए और इस दौरान 347 मरीजों की जान चली गई.

India Covid Latest Updates
inkhbar News
  • Last Updated: May 11, 2021 18:47:30 IST

नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट के बीच दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली में कोरोना के कहर में काफी कमी आई है. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट गिरकर 17.76% पर आ गई है. एक दिन पहले यह आंकड़ा 19.1% पर था. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,481 नए मामले सामने आए और इस दौरान 347 मरीजों की जान चली गई. दिल्ली में 4 अप्रैल के बाद पॉजिटिविटी रेट आज सबसे कम है. अच्‍छी बात यह है कि बीते 15 दिनों में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट आधे पर आ गया है.

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में बीते 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है, जिसे केजरीवाल सरकार की तरफ से चौथी बार बढ़ाकर 17 मई तक के लिए कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान ही यहां पॉजिटिविटी रेट में काफी कमी आई है. सबसे ज्यादा राहत की बात यह है कि दिल्ली में जब पॉजिटिविटी रेट 17 फीसदी से नीचे आ गई है जो 4 अप्रैल के बाद सबसे कम है.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 12,651, रविवार को 13,336, शनिवार को 17,364 , शुक्रवार को कोरोना वायरस के 19,832, गुरुवार को 19,133, बुधवार को 20,960, मंगलवार को 19,953, सोमवार को 18,043, रविवार को 20,394, शनिवार को 25,219, शुक्रवार को 27,047, पिछले गुरुवार को 24,235, और पिछले बुधवार को 25,986 नये मामले सामने आये थे.

App Crashed : छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन शराब मंगाने वालों की बाढ़, लोगों ने खरीदी 4 करोड़ से ज़्यादा की शराब, पहले ही दिन क्रैश हुआ ऐप

Women Molest In Hospital : बिहार में कोरोना महामारी में डॉक्टर की शर्मनाक करतूत, इलाज कराने गई महिला से की जबरदस्ती की कोशिश

Tags