नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। नई तारीख बदलकर अब 21 अक्टूबर रखी गई है। पहले ये 27 जून को होनी थी।
संघ लोक सेवा आयोग आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा, “कोविड 19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को स्थगित करने का फैसला किया है। ये परीक्षा पहले 27 जून 2021 को होनी थी, अब ये 10 अक्टूबर 2021 को होगी।” मालूम हो कि पिछले साल भी सिविल सेवा की परीक्षा 31 मई को टालकर 4 अक्टूबर को कराई गई थी.