Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India Covid Latest Updates : कोरोना से 24 घंटे में 4,329 लोगों की मौत, 2.63 लाख मिले नए केस, प्लाज्मा थेरेपी से नहीं होगा कोविड मरीज का इलाज

India Covid Latest Updates : कोरोना से 24 घंटे में 4,329 लोगों की मौत, 2.63 लाख मिले नए केस, प्लाज्मा थेरेपी से नहीं होगा कोविड मरीज का इलाज

India Covid latest Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत  में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कारण  4,329 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 2,78,719 लोगों ने कोरोणा के कारण अपनी जान गवाई है, जबकि कोरोनोवायरस के मामलों में एक दिन में 2.63 लाख केस मिले, जो 28 दिनों में सबसे कम है.

Corona Update In India
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2021 11:33:22 IST

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत  में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कारण  4,329 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 2,78,719 लोगों ने कोरोणा के कारण अपनी जान गवाई है, जबकि कोरोनोवायरस के मामलों में एक दिन में 2.63 लाख केस मिले, जो 28 दिनों में सबसे कम है.

देश ने 24 घंटे की अवधि में 2,63,533 नए मामले दर्ज किए, जिससे कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 2,52,28,996 हो गई, जो सुबह 8 बजे अपडेट किया गया डेटा है.

20 अप्रैल को 24 घंटे की अवधि में कुल 2,59,170 मामले सामने आए.

अब सक्रिय मामले  33,53,765 हो गए, जिसमें कुल संक्रमण का 13.29 प्रतिशत शामिल था, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर में सुधार हुआ है और यह 85.60 प्रतिशत हो गया है.

इस बीच, मध्यम कोरोनोवायरस रोगियों के इलाज के लिए अस्पतालों में व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले प्लाज्मा थेरेपी को केंद्र की कोविड-19 उपचारों की सूची से हटा दिया गया है. राष्ट्रीय कोविड टास्क फोर्स ने निर्णय लिया क्योंकि प्रायोगिक प्रक्रिया रोग की प्रगति या मृत्यु दर को कम करने में अप्रभावी पाई गई थी. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि टास्क फोर्स के सभी सदस्य, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और शीर्ष डॉक्टर शामिल हैं, प्लाज्मा थेरेपी को उपचार दिशानिर्देशों से हटाने के पक्ष में थे.वहीं अब तक 18,44,53,149 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.

https://www.youtube.com/watch?v=hseL3BQ7Eo4

Sagar Dhankar Murder Case : हत्या के आरोप में फरार चल रहे पहलवान सुशील कुमार कर सकते है आत्मसमर्पण, 1 लाख रुपये का है इनाम

Yogi Adityanath On Corona Third Wave : सीएम योगी आदित्यनाथ बोले यूपी कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार, सोशल मीडिया पर लोग लेने लगे मजे

Tags