Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • HPBOSE 10th Result 2021: तमाम अटकलों के बीच जारी हुआ हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, 99.7 फीसद स्टूडेंट पास

HPBOSE 10th Result 2021: तमाम अटकलों के बीच जारी हुआ हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, 99.7 फीसद स्टूडेंट पास

HPBOSE 10th Result 2021 : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। हिमाचल बोर्ड ने कक्ष 10 का परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के आधार पर घोषित किया है। बोर्ड पहले ही 11 मई को छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रमोट कर चुका है। अबकेवल मार्कशीट जारी की जाएगी। पिछले साल हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 9 जून को जारी किया गया था।

HPBOSE 10th Result 2021
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2021 18:47:38 IST

शिमला. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। हिमाचल बोर्ड ने कक्ष 10 का परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के आधार पर घोषित किया है। बोर्ड पहले ही 11 मई को छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रमोट कर चुका है। अबकेवल मार्कशीट जारी की जाएगी। पिछले साल हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 9 जून को जारी किया गया था।

एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा आज, 5 जुलाई 2021 की शाम 5.30 बजे हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी द्वारा की गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमाचल बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 में 99.7 फीसदी स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, hpbose.org पर चेक कर सकते हैं।

बता दें कि रिजल्ट की घोषणा सुबह होने वाली थी, लेकिन यह जानकारी मिली कि मूल्यांकन प्रक्रिया में कुछ संदेहों की वजह से रिजल्ट का मामला हाईकोर्ट चला गया है और रिजल्ट स्थगित हो गई है।

इससे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 (HPBOSE 10th Result 2021 Declared) की घोषणा और इसके लिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित कर दिया गया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई) के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी द्वारा सुबह 11 बजे एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा की जानी थी। इसी बीच बोर्ड से प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार, हिमाचल बोर्ड द्वारा मैट्रिक रिजल्ट 2021 तैयार करने के लिए निर्धारित किए गए फॉर्मूले के अनुसार अंकों के निर्धारण को लेकर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में पहुंच गया और प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दिया गया।

HPBOSE 10th Result 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का आने वाले नतीजे ऐन वक्त पर रोके गए, जानें वजह

UP Unlock: यूपी में आज से खुलेंगे सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम, जानें क्या होंगे नियम

Tags