Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Dilip Kumar Death Political Reaction: राजनीति के दिग्गजों ने भी किया दिलीप कुमार को याद, पीएम मोदी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Dilip Kumar Death Political Reaction: राजनीति के दिग्गजों ने भी किया दिलीप कुमार को याद, पीएम मोदी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Dilip Kumar death Political Reaction : बॉलीवुड के लेजेंड्री अभिनेता दिलीप कुमार का 98 की उम्र में निधन हो गया है। दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके दुनिया से विदा कह जाने पर न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि नेता भी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लेजेंड दिलीप कुमार को ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

Dilip Kumar Death Political Reaction
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2021 11:22:25 IST

नई दिल्ली. बॉलीवुड के लेजेंड्री अभिनेता दिलीप कुमार का 98 की उम्र में निधन हो गया है। दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके दुनिया से विदा कह जाने पर न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि नेता भी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लेजेंड दिलीप कुमार को ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

पीएम मोदी ने दिलीप कुमार के निधन की जानकारी के बाद लेजेंड एक्टर के लिए एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा- ‘दिलीप कुमार जी को सिनेमैटिक लेजेंड के तौर पर याद किया जाता रहेगा। वह अद्वितीय थे जिसकी वजह से ऑडियंस उनसे आकर्षित होती थी। वहीं एख के बाद एक पीढ़ी भी उन्हें पसंद करती रही। उनका यूं चले जाना हमारे कल्चर के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है। दिलीप कुमार जी के परिवार को इस दुख की घड़ी में ईश्वर शक्ति प्रदान करे।’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्त और फैंस के प्रति गहरी संवेदना। उनका भारतीय सिनेमा में बहुत बड़ा योगदान है। आने वाली पीढ़ी उन्हें याद रखेगी।

प्रियंका गांधी का ट्वीट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “ये देश है वीर जवानों का”, “अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं” जैसे गीतों को करोड़ों लोगों की जुबां तक पहुंचाने वाले और जीवन को अभिनय के जरिए पर्दे पर उकेरने वाले महान अभिनेता दिलीप कुमार जी का जाना सिनेमा के एक युग का अंत है। परिजनों एवं प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।

शशि थरूर ने दिलीप कुमार को लेकर कहा- ‘अमर कभी नहीं मरते। जैसा कि टैगोर ने लिखा है, “मृत्यु प्रकाश को बुझाना नहीं है; वह तो केवल दीया बुझा रहा है, क्योंकि भोर हो चुकी है।” #दिलीपकुमार के काम में निखार आता है।’ सनी देओल ने लिखा- एक युग का अंत, दिलीप साहब आपकी कमी हमेशा खलेगी।

Actor Dilip Kumar Death: दिलीप साहब की मौत की खबर से बॉलीवुड में पसरा मातम, अमिताभ बच्चन बोले- हमने एक संस्था को खो दिया

Bollywood Actor Dilip Kumar Passes Away: नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए ट्रेजडी किंग

Tags