Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Election : यूपी चुनाव से पहले मायावती का बड़ा दांव, बसपा करेगी ब्राह्मण सम्मेलन, अयोध्या से होगा आगाज

UP Election : यूपी चुनाव से पहले मायावती का बड़ा दांव, बसपा करेगी ब्राह्मण सम्मेलन, अयोध्या से होगा आगाज

UP Election : सूबे में एक बार फिर से मायावती ब्राह्मणों को साधने में जुट गई हैं। मायावती एक बार फिर ब्राह्मण सम्मेलन शुरू करने जा रही हैं जिसकी जिम्मेदारी सतीश चंद्र मिश्रा को दी गई है।

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2021 11:52:16 IST

लखनऊ. सूबे में एक बार फिर से मायावती ब्राह्मणों को साधने में जुट गई हैं। मायावती एक बार फिर ब्राह्मण सम्मेलन शुरू करने जा रही हैं जिसकी जिम्मेदारी सतीश चंद्र मिश्रा को दी गई है।

बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन 23 जुलाई से अयोध्या से शुरू होगा। 23 जुलाई को सतीश चंद्र मिश्रा अयोध्या में मंदिर दर्शन से ब्राह्मणों को जोड़ने की कवायद शुरू करेंगे। पहले चरण में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक लगातार छह जिलों में ब्राह्मण सम्मेलन होंगे। सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में जिलेवार यह सम्मेलन किए जाएंगे।

अयोध्या से मंदिर दर्शन के बाद से सम्मेलन शुरू करना ये दर्शता है कि बसपा की पूरी नजर ब्राह्मण समुदाय को साधना है। चूंकि बसपा सुप्रीमों मायावती जानती हैं कि कहीं न कहीं इस चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा उठने वाला है। ऐसे में कोई भी दल इसे भुनाने में नहीं चूकेगा।

https://www.youtube.com/watch?v=bzzCi-ZjPLc

MCD Election 2021 : एमसीडी चुनाव में 6 महीने बचे हैं तो दिल्ली भाजपा को एमसीडी में भ्रष्टाचार दिखने लग गया है- सौरभ भारद्वाज

शुरू हो गया आप का यूनिक बिजली गारंटी अभियान, 20 लाख घरों तक पहुंचेगे आप के कार्यकर्ता – नवीन पिरशाली

Tags