Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Medical Education Reservation: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, मेडिकल एजुकेशन में ओबीसी को 27 फीसदी और EWS को 10 फीसदी आरक्षण

Medical Education Reservation: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, मेडिकल एजुकेशन में ओबीसी को 27 फीसदी और EWS को 10 फीसदी आरक्षण

Medical Education Reservation : मेडिकल की पढ़ाई के इच्छुक छात्रों के लिए अहम आदेश जारी किया गया है। इसमें अन्य पिछड़ी जातियों (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षण लागू करने का ऐलान हुआ है। इसमें अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल/डेंटल कोर्स (MBBS / MD / MS / Diploma / BDS / MDS) के लिए OBC को 27 फीसदी और EWS कोटे वाले को 10 फीसदी का रिजर्वेशन मिलेगा।

Medical Education Reservation
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2021 16:13:42 IST

नई दिल्ली. मेडिकल की पढ़ाई के इच्छुक छात्रों के लिए अहम आदेश जारी किया गया है। इसमें अन्य पिछड़ी जातियों (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षण लागू करने का ऐलान हुआ है। इसमें अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल/डेंटल कोर्स (MBBS / MD / MS / Diploma / BDS / MDS) के लिए OBC को 27 फीसदी और EWS कोटे वाले को 10 फीसदी का रिजर्वेशन मिलेगा।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा, ‘देश में मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। ऑल इंडिया कोटे के तहत अंडरग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट, मेडिकल तथा डेंटल शिक्षा में OBC वर्ग के छात्रों को 27% व कमजोर आय वर्ग (EWS) के छात्रों को 10% आरक्षण दिया जाएगा। इस निर्णय से मेडिकल और डेंटल शिक्षा में प्रवेश के लिए OBC तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से आने वाले 5,550 छात्र लाभान्वित होंगे। देश में पिछड़े और कमजोर आय वर्ग के उत्थान के लिए उन्हें आरक्षण देने को सरकार प्रतिबद्ध है।’

MP 12th Results : एमपी बोर्ड ने घोषित किए 12वीं के नतीजे, 7 लाख 33 हजार छात्र-छात्राएं पास, यहां देखे रिजल्ट

Dhanbad Judge Death: चोरी के ऑटो की टक्कर से हुई जज की मौत, सीसीटीवी फुटेज से खुलासा, झारखंड सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश

Tags