Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tokyo Olympic 2020: भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची

Tokyo Olympic 2020: भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची

Tokyo Olympic 2020 : भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली। सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में भारत ने वर्ल्ड नंबर-4 ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी. जीत की नायिका गोलकीपर सविता पूनिया रहीं, जिन्होंने कुल 9 बेहतरीन बचाव किए. वहीं, भारत के लिए एकमात्र और निर्णायक गोल गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया।

Tokyo Olympic 2020
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2021 11:24:49 IST

नई दिल्ली. भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली। सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में भारत ने वर्ल्ड नंबर-4 ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी. जीत की नायिका गोलकीपर सविता पूनिया रहीं, जिन्होंने कुल 9 बेहतरीन बचाव किए. वहीं, भारत के लिए एकमात्र और निर्णायक गोल गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया।

इस जीत के साथ सेमीफाइनल में भारत का सामना 4 अगस्त को अर्जेंटीना से होगा, जिसने जर्मनी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

दूसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा शुरुआती पांच मिनट तक काफी भारी रहा. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय गोलकीपर और और डिफेंडरों ने इस मौके को नाकाम कर दिया। फिर भारत को मैच के 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने गोल में तब्दील कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।

भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1980 के मॉस्को खेलों में में रहा था। उस समय भारत छह टीमों में चौथे स्थान पर रही थी। अब टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला टीम का चौथे स्थान रहना तो सुनिश्चित हो ही चुका है। अब अगर सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को भारतीय टीम हराती है तो महिला टीम पहली बार ओलंपिक में पदक पक्का कर लेगी।

PV Sindhu Win Bronze in Olympics : भारत की बेटी पीवी सिंधु ने ओलंपिक में रचा इतिहास, चीनी खिलाड़ी को हराकर जीता कांस्य पदक

Mansoon session: हंगामें के चलते संसद के 107 घंटो में सिर्फ 18 घंटे हुआ काम, 133 करोड़ का नुकसान

Tags