Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi School Reopening: एक्सपर्ट कमिटी की राय, दिल्ली में खोले जा सकते हैं स्कूल

Delhi School Reopening: एक्सपर्ट कमिटी की राय, दिल्ली में खोले जा सकते हैं स्कूल

कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए दिल्ली में शिक्षण संस्थानों को खोलने की मांग बढ़ने लगी है. हाल ही में एक्सपर्ट कमिटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है जिसमे कमिटी का कहना है कि दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला जा सकता है.

Delhi School Reopening
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2021 15:30:46 IST

New Delhi. राजधानी में कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है जिसके चलते एक बार फिर से दिल्लीवासियों की ज़िन्दगी पटरी पर लौट रही है. आलम यह है कि अब दिल्ली में शिक्षण संस्थानों को खोलने की मांग भी बढ़ने लगी है. हाल ही में एक्सपर्ट कमिटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है जिसमे कमिटी का कहना है कि दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला जा सकता है.

एक्सपर्ट कमिटी की राय : चरणबद्ध तरीके से खोले स्कूल

दिल्ली में स्कूलों के फिर से खोले जाने पर एक्सपर्ट कमिटी ने यह सुझाव दिया है कि चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला जाए, यानी सबसे पहले बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएं, फिर मिडल और अंत में प्राइमरी की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएं. हालांकि यह सिर्फ एक्सपर्ट कमिटी की राय है इस मामले पर आधिकारिक मुहर लगना अभी बाकी है. बता दें कि दिल्ली में इस समय कूल एक्टिव केसेस की संख्या 400 से कम है जिसे देखते हुए अब शिक्षण संस्थानों को खोलने का विचार किया जा रहा है.

इससे पहले उत्तर प्रदेश में स्कूल खोले जा चुके हैं और अब गुजरात, हरियाणा और राजधानी भी स्कूलों के खोले जाने की तैयारी में है.

Tags