Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Siddharth Shukla death Updates : सिद्धार्थ की मौत से उनकी मां और शहनाज़ को सदमा, हालत खराब

Siddharth Shukla death Updates : सिद्धार्थ की मौत से उनकी मां और शहनाज़ को सदमा, हालत खराब

Siddharth Shukla death Updates : सिद्धार्थ शुक्ला ( Siddharth Shukla death Updates ) का इस दुनिया से चले जाना किसी सदमे से कम नहीं है. उनके मौत से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है. ऐसे में सिद्धार्थ की मौत का सबसे गहरा सदमा किसी को लगा है तो वो है सिद्धार्थ की माँ और दोस्त शहनाज़ गिल .

Siddharth Shukla death Updates
inkhbar News
  • Last Updated: September 2, 2021 19:07:07 IST

Siddharth Shukla death Updates

सिद्धार्थ शुक्ला ( Siddharth Shukla death Updates ) का इस दुनिया से चले जाना किसी सदमे से कम नहीं है. उनके मौत से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है. ऐसे में सिद्धार्थ की मौत का सबसे गहरा सदमा किसी को लगा है तो वो है सिद्धार्थ की माँ और दोस्त शहनाज़ गिल. सिद्धार्थ के ट्रेनर ने बताया कि सिद्धार्थ के मौत की खबर सुनकर उनकी माँ और शहनाज़ की हालत बहुत खराब है, दोनों मौन हो गईं हैं, वे अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं हैं.

सिद्धार्थ के आखिरी वक्त में शहनाज़ थी उनके साथ

सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस के लिए 2 सितंबर किसी काले दिन से कम नहीं है, क्योंकि उनका चाहता सितारा सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं है. वहीं सिद्धार्थ की मौत का सबसे गहरा सदमा अगर किसी को लगा है तो वो हैं उनकी माँ और दोस्त शहनाज़ गिल. सिद्धार्थ की मौत के बाद इन दोनों की हालत खराब हो गई है. सिद्धार्थ के ट्रेनर ने सिद्धार्थ की माँ और शहनाज़ की हालत के बारे में बात करते हुए बताया कि, ” मैं सिद्धार्थ की मां के पास बैठा रहा. उन्होंने कहा कि वे विश्वास ही नहीं कर पा रही हैं. उनको लग रहा है कि पीछे से वो आएगा और कहेगा कि मां ये दो मुझे, मां वो करो मुझे. सिद्धार्थ की मां मुझसे कहने लगी, मेरा बेटा तुझसे बहुत अटैच था ना. दिन में कितनी बार बातें करते थे तुम लोग. ये बात सच है कि सिद्धार्थ सोने से पहले मुझे कॉल करता था और सुबह उठते ही मुझसे ही बात होती थी. भई मैं सोने जा रहा हूं कि सुबह उठा लेना मेरा कॉल. मां को लेकर वो बहुत कंसर्न था. क्योंकि सिद्धार्थ मम्मी के सबसे ज्यादा करीब थे. शहनाज सिद्धार्थ के घर पर ही थीं. वो भी बेसुध थीं. वो ज्यादा बात नहीं कर रही थीं. बस एकटक बैठी थीं. शहनाज के अलावा इंडस्ट्री के भी कई लोग वहां मौजूद थे.”

यह भी पढ़ें :

SidNaaz No More : सिद्धार्थ की मौत से सदमें में आईं शहनाज़, छोड़ा शूट

भारत ने बांग्लादेश को गिफ्ट किए 2 मोबाइल आक्सीजन प्लांट

Tags