Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शादी के बाद करीना का इंटीमेट सीन करने से इनकार

शादी के बाद करीना का इंटीमेट सीन करने से इनकार

करीना कपूर खान ने डायरेक्टर आर बाल्कि की फिल्म 'की एंड का' में कम इंटीमेट सीन और कोई भी बोल्ड सीन से इनकार कर दिया है. फिल्म में करीना के साथ अर्जुन कपूर नजर आएंगे जिसमें दोनो स्टार पति-पत्नी का किरदार अदा कर रहे हैं. फिल्म की कहानी में करीना एक नौकरी पेशा पत्नी का किरदार निभाएगीं जबकि अर्जुन घर पर रहने वाले पति का रोल अदा करेंगे.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2015 09:34:06 IST
मुंबई. करीना कपूर खान ने डायरेक्टर आर बाल्कि की फिल्म ‘की एंड का’ में कम इंटीमेट सीन और कोई भी बोल्ड सीन से इनकार कर दिया है. फिल्म में करीना के साथ अर्जुन कपूर नजर आएंगे जिसमें दोनो स्टार पति-पत्नी का किरदार अदा कर रहे हैं. फिल्म की कहानी में करीना एक नौकरी पेशा पत्नी का किरदार निभाएगीं जबकि अर्जुन घर पर रहने वाले पति का रोल अदा करेंगे. शादी के बाद करीना के काम करने का अंदाज कुछ अलग हो गया है और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब करीना ने किस सीन के लिए इनकार किया है इससे पहले भी करीना ने फिल्म ‘सत्याग्रह’ में अजय देवगन के साथ किस सीन करने से मना कर दिया था. खबरों के मुताबिक जब से करीना-सैफ की शादी हुई है करीना ने इटीमेट सीन से परहेज कर लिया है.

Tags