Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इरफान का निशाना, बॉलीवुड की फिल्में ऑस्कर के लायक नहीं

इरफान का निशाना, बॉलीवुड की फिल्में ऑस्कर के लायक नहीं

अभिनेता इरफान खान ने बॉलीवुड की फिल्मों को स्तरहीन बताया है इरफान ने कहा कि ऑस्कर में कोर्ट से पहले ऑस्कर में भेजीं गईं भारतीय फिल्में स्तरहीन थी हालांकि इरफान ने चैतन्य तम्हाने की फिल्म कोर्ट को एक बेहतरीन फिल्म बताया.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2015 11:23:09 IST
 
मुंबई; अभिनेता इरफान खान ने बॉलीवुड की फिल्मों को स्तरहीन बताया है. इरफान ने कहा कि ऑस्कर में फिल्म ‘कोर्ट’ से पहले ऑस्कर में भेजीं गईं भारतीय फिल्में स्तरहीन थी  हालांकि इरफान ने चैतन्य तम्हाने की फिल्म “कोर्ट” को एक बेहतरीन फिल्म बताया.
 
इरफान का कहना है कि “मुझे बाकी फिल्मों के बारे में नहीं पता.” कुछ साल पहले भेजी गईं फिल्में स्तरहीन थीं. यह उनसे बेहतर है.” दरअसल “पान सिह तोमर” और “द लंचबॉक्स” में नायक की भूमिका निभा चुके इरफान भारतीय फिल्म संघ द्वारा नियुक्त निर्णायक ने ‘बर्फी’ और ‘द गुड रोड’ को ऑस्कर के लिए चुन लिए जाने पर खासे नाराज दिखे. इरफान की फिल्म जज्बा  9 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

Tags