नई दिल्ली. चीन है कि मानता नहीं, अब उसने अरूणाचल प्रदेश में घुसपैठ (India-China Face Off in Arunachal) करने की कोशिश की जिसे भारतीय सैनिकों ने न सिर्फ रोका बल्कि कुछ देर के लिए उन्हें बंधकर बना लिया. उच्च पदस्थ सरकारी सूत्रों के मुताबिक चीन के कुछ सैनिकों को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सैनिकों द्वारा अस्थायी रूप से हिरासत में लिया गया था, जिनमें से लगभग 200 सैनिक तिब्बत से भारतीय सीमा में आए और खाली बंकरों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। यह घटना पिछले हफ्ते वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के करीब बुम ला और यांग्त्से के सीमा दर्रे के बीच हुई थी।
सूत्रों के अनुसार, एलएसी के भारतीय पक्ष में चीनी गश्ती दल के उल्लंघन का भारतीय सैनिकों ने कड़ा विरोध किया और कुछ चीनी सैनिकों को अस्थायी रूप से हिरासत में ले लिया. घंटों बहस होती रही. मामला कमांडर स्तर तक गया और बातचीत के जरिए सुलझा लिया गया.