Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • AFGANISTHAN BLAST: कुंदुज शहर की शिया मस्ज़िद में बड़ा विस्फोट, काफी संख्या में लोग जख्मी

AFGANISTHAN BLAST: कुंदुज शहर की शिया मस्ज़िद में बड़ा विस्फोट, काफी संख्या में लोग जख्मी

नई दिल्ली. AFGANISTHAN BLAST : अफगानिस्तान में तालिबान का राज के बाद भी अस्थिरता बनी हुई है. इस बीच अफगानिस्तान के कुंदुज शहर की शिया मस्ज़िद में बड़ा बम धमाका हुआ है जिसमें काफी लोगों की जान चली गई है.इससे पहले रविवार को काबुल की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 12 […]

AFGHANISTAN BLAST
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2021 18:59:21 IST

नई दिल्ली. AFGANISTHAN BLAST : अफगानिस्तान में तालिबान का राज के बाद भी अस्थिरता बनी हुई है. इस बीच अफगानिस्तान के कुंदुज शहर की शिया मस्ज़िद में बड़ा बम धमाका हुआ है जिसमें काफी लोगों की जान चली गई है.इससे पहले रविवार को काबुल की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और 32 अन्य घायल हो गए थे।

अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में सैयद अबाद मस्जिद में हुआ विस्फोट

खबरों के मुताबिक़ विस्फोट अफगानिस्तान ( AFGANISTHAN BLAST ) के उत्तरी कुंदुज प्रांत में सैयद अबाद मस्जिद में हुआ, क्योंकि स्थानीय लोग शुक्रवार की नमाज के लिए मस्जिद में शामिल हुए थे। अभी तक किसी भी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

आपको बता दे दोनों हमले मस्जिद के आस-पास हुए जिस वक़्त मस्जिद में हजारो लोग नमाज़ पढ़ने आते हैं. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद आईएसआईएस से जुड़े आतंकवादी ज्यादा सक्रिय हैं.

 

यह भी पढ़ें :

DENGUE VACCINE : विश्वभर में खुशी की लहर, मिली मलेरिया की वैक्सीन

Why China Putting Pressure On Taiwan …तो इसलिए चीन ताइवान पर डाल रहा दबाव, बड़ी वजह आई सामने

 

Tags