Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • China suffers setback on Diwali: दिवाली में भारतीयों ने अपनाया स्वदेशी, चीन का निकला दिवाला

China suffers setback on Diwali: दिवाली में भारतीयों ने अपनाया स्वदेशी, चीन का निकला दिवाला

नई दिल्ली. दिवाली का त्यौहार आ गया है, पूरे देश में ज़ोरों-शोरों से दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है. देश में दिवाली की धूम अलग ही देखने को मिल रही है. ऐसे में, भारतीयों ने इस त्योहारी सीज़न में सजावट के लिए ड्रैगन लाइट्स का या किसी भी चीनी उपकरणों की बहुत कम खरीदारी […]

China suffers setback on Diwali
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2021 19:33:35 IST

नई दिल्ली. दिवाली का त्यौहार आ गया है, पूरे देश में ज़ोरों-शोरों से दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है. देश में दिवाली की धूम अलग ही देखने को मिल रही है. ऐसे में, भारतीयों ने इस त्योहारी सीज़न में सजावट के लिए ड्रैगन लाइट्स का या किसी भी चीनी उपकरणों की बहुत कम खरीदारी की है, जिससे चीन को करीब पचास हज़ार करोड़ का नुक्सान हुआ है.

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दी रिपोर्ट

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार भारतीयों ने बहुत कम चीनी सामानों को ख़रीदा है, जिस वजह से चीन को तकरीबन पचास हज़ार करोड़ का नुक्सान हुआ है. एक ओर चीनी सामानों के बहिष्कार से जहाँ चीन का बाजार ठप हुआ है तो वहीं दूसरी ओर इससे भारतीय व्यापारियों के चीज़ों की बिक्री बढ़ी है. कैट की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल की अपेक्षा इस साल बाज़ारों में ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. चीन को लेकर कैट ने कहा कि बीते साल की तर्ज पर इस साल भी कैट ने ‘चीनी सामानों के बहिष्कार’ का आह्वान किया है, देश के व्यापारियों एवं आयातकों ने भी चीन से आयात पर रोक लगा दी है ऐसे में चीन को इस त्योहारी सीजन में करीब 50 हज़ार करोड़ रूपये का नुक्सान हुआ है.

राखी और गणेश चतुर्थी पर भी चीन को झेलना पड़ा था नुक्सान

बीते साल चीन द्वारा गलवान घाटी में हुए प्रतिरोध के बाद भारतीयों ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार करने का फैसला लिया था. बता दें की इस साल के राखी के त्यौहार में भी भारतीयों ने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया था, जिसके चलते चीन को 5000 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ था, इसी कड़ी में गणेश चतुर्थी में भी चीन को 500 करोड़ रूपये का नुक्सान हुआ था.

यह भी पढ़ें :

Delhi Pollution: दिल्ली में मौसम गुलाबी, लेकिन हवा खराब, प्रदूषण से बुरा हाल

SBI Customers are Getting 2 Lakhs For Free एसबीआई के ग्राहकों को फ्री में मिल रहे 2 लाख, ऐसे उठाएं फायदा

 

Tags