Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aryan khan bail: आर्यन खान ने घर आने के 24 घंटे के अंदर उठाया ये बड़ा कदम, फैंस हुए शॉक्ड

Aryan khan bail: आर्यन खान ने घर आने के 24 घंटे के अंदर उठाया ये बड़ा कदम, फैंस हुए शॉक्ड

महाराष्ट्र.  Aryan khan bail शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ड्रग केस मामलें में करीब तीन हफ्तों से जेल में बंद थे. हाल ही में उन्हें जेल से बेल मिली है, जिसके बाद वो अपने घर मन्नत में वापसी कर चुके है. आर्यन खान की बेल को लेकर उनके पिता शाहरुख़ खान ने हर संभव […]

Aryan khan bail
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2021 20:38:47 IST

महाराष्ट्र.  Aryan khan bail शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ड्रग केस मामलें में करीब तीन हफ्तों से जेल में बंद थे. हाल ही में उन्हें जेल से बेल मिली है, जिसके बाद वो अपने घर मन्नत में वापसी कर चुके है. आर्यन खान की बेल को लेकर उनके पिता शाहरुख़ खान ने हर संभव प्रयास किया लेकिन फिर भी शाहरुख़ अपने बेटे को जेल से जल्द नहीं निकलवा पाए. शनिवार को आर्यन आर्थर रोड जेल से ड्रग्स केस मामले में रिहा होकर घर पहुंचे तो उनकी फैमली के साथ-साथ उनके फैंस ने भी उनका जबरदस्त स्वागत किया। बता दें कि कोर्ट ने आर्यन की 2 बेल याचिका ख़ारिज की थी और तीसरे बेल याचिका पर उन्हें बेल मिली थी.

आर्यन खान ने लिया बड़ा फैसला

जेल से घर पहुंचने के बाद आर्यन खान ने अपने सोशल मीडिया पर मौजूद इंस्टाग्राम हैंडल की प्रोफाइल बदली। उनकी प्रोफाइल में अब कोई भी फोटो नहीं है, फैंस इसे देखर अपनी अपनी प्रतक्रियां दे रहे है. उन्होंने प्रोफाइल के साथ-साथ अपनी कई इंस्टग्राम पोस्ट भी डिलीट की. ख़बरों के मुताबिक 3 हफ्तों से जेल में बंद होने की वजह से आर्यन की पहचान कई कैदियों से हो गई थी. आर्यन ने कैदियों से उनके ऊपर लगे केस में मदद करने की बात कही और रिहाई के वक़्त सभी कैदियों को गले भी लगाया.

यह भी पढ़ें:

अमित शाह गुजरात के केवड़िया में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ में हुए शामिल, सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

UP Crime यूपी के 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी

 

Tags