Inkhabar

मेघालय के राज्यपाल का केंद्र पर हमला, बोली ये बात

जयपुर.  किसान पिछले एक साल से दिल्ली के तीनों बॉर्डर पर बैठे हुए है, इसमें अभी तक 600 किसानो की मौत हो चुकी है. इसी क्रम में मेघालय के राज्यपाल सतपाल मालिक ने बीजेपी सरकार को घेरा है. वह जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में तेजा फाउंडेशन के कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि […]

Rajasthan
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2021 22:03:26 IST

जयपुर.  किसान पिछले एक साल से दिल्ली के तीनों बॉर्डर पर बैठे हुए है, इसमें अभी तक 600 किसानो की मौत हो चुकी है. इसी क्रम में मेघालय के राज्यपाल सतपाल मालिक ने बीजेपी सरकार को घेरा है. वह जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में तेजा फाउंडेशन के कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आज तक इतना बड़ा आंदोलन नहीं हुआ। किसान आंदोलन में अब तक 600 लोग शहीद हो चुके हैं। एक जानवर मरता है तो दिल्ली के नेताओं का शोक संदेश आता है, हमारे 600 किसान शहीद हो गए, उन पर कोई नेता नहीं बोला।

सतपाल मालिक ने कहा की महाराष्ट्र में 6 से 7 लोग आग से मरे. उनके लिए दिल्ली से शोक सन्देश भेजा गया था, लेकिन किसानो के मरने पर केंद्र सरकार ने कभी भी दुःख व्यक्त नहीं किया है। किसानों की मौत पर हमारे वर्ग तक के लोग संसद में शोक प्रस्ताव के लिए नहीं बोले। इससे मैं आहत हूं। किसानो के मुद्दे पर बोलने पर उन्हें सोचना पड़ता है कि कहीं दिल्ली से फ़ोन न आ जाए लेकिन वो इसकी परवाह नहीं करते. जिन लोगों ने उन्हें इस पद पर बैठाया है उनका संदेश मिलते ही पद छोड़ देंगे.

यह भी पढ़ें:

Diwali 2021: दिवाली के दिन न करें ये काम, रूठ सकती हैं माँ लक्ष्मी

UNICEF Report अफगानिस्तान में छह माह में 460 बच्चों की मौत

 

Tags