नई दिल्ली. T20 World Cup 2021 जिस दिन का सभी खेल प्रशंसको को इंतज़ार था, वो दिन आज है. आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्डकप के फाइनल का मुकाबला खेला जाना है. आज का यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आंकड़ों के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा न्यूजीलैंड पर भारी है, लेकिन क्रिकेट में हर दिन नया इतिहास रचता है, ऐसे में आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम रहने वाला है. आपको बता दें 2007 के बाद दोनों टीम वर्ल्डकप के ख़िताब के लिए आज आमने-सामने होंगी, हालांकि ऑस्ट्रेलिया इससे पहले 2010 में T-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन मैच को जीत नहीं सकी थी.
आज शाम को होने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया अपनी पुरानी टीम के साथ उतरेगी, वहीँ न्यूजीलैंड की टीम ने एक बदलाव किया गया हैं. डेवन कॉनवे इंगलैंड के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें इस मैच से आराम दिया गया है.
मार्टिन गप्टिल, डेरेल मिचेल, केन विलियमसन, टिम सिफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशाम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्न, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी
डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड