Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Farm Laws : केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज, तीन कृषि क़ानूनों की वापसी पर लग सकती है मुहर

Farm Laws : केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज, तीन कृषि क़ानूनों की वापसी पर लग सकती है मुहर

नई दिल्ली. मोदी सरकार के तीनों कृषि कानूनों की वापसी ( Farm Laws revokes ) के बाद से तमाम राजनितिक दलों और कई हस्तियों ने सरकार और खुद पीएम मोदी का घेराव शुरू कर दिया है. चाहे विपक्ष हो या किसान दोनों ही सरकार का घेराव कर रहे हैं, किसानों ने तो यहाँ तक ऐलान […]

Farm laws revokes
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2021 06:48:32 IST

नई दिल्ली. मोदी सरकार के तीनों कृषि कानूनों की वापसी ( Farm Laws revokes ) के बाद से तमाम राजनितिक दलों और कई हस्तियों ने सरकार और खुद पीएम मोदी का घेराव शुरू कर दिया है. चाहे विपक्ष हो या किसान दोनों ही सरकार का घेराव कर रहे हैं, किसानों ने तो यहाँ तक ऐलान कर दिया है कि जब तक संसद में क़ानून वापस नहीं होता तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा. ऐसे में, आज केंद्रीय मंडीमंडल की कृषि कानूनों की वापसी को लेकर एक बैठक है जिस बैठक में कृषि कानूनों की वापसी पर मुहर लगाई जा सकती है.

कानून वापसी के लिए लाया जाएगा विधेयक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और किसानों से किए अपने वादे को जल्द से जल्द पूरा करने की तैयारी में है, ऐसे में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होने वाली है, इस बैठक में तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर मुहर लग सकती है. खबरों की मानें तो तीनों कृषि कानूनों की वापसी के लिए संसद में एक विधेयक पेश किया जा सकता है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहले लोकसभा में कृषि कानूनों को वापस लेने वाले विधेयक पेश कर सकते हैं.

MSP के नए ढाँचे पर काम करने के लिए जल्द होगा समिति का गठन

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि कानूनों को वापस लेने के विधेयकों को संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा जो 29 नवंबर से शुरू होने वाला है. इस विधेयक का उद्देश्य तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों की वापसी है. बता दें, बीते दिनों 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान किया था, साथ ही यह वादा भी किया था कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए एक नए ढांचे पर काम करने के लिए एक समिति का गठन करेगी.

यह भी पढ़ें :

Petrol-Diesel Price: भारत के इस बड़े फैसले से और कम हो सकती है पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें

Lalit Goyal on 3 Day Police Remand: पंचकूला की स्पेशल ईडी कोर्ट में पेश किया गया ललित गोयल, तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

 

Tags