Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Khesari laal yadav new song: अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गाने का भोजपुरी वर्ज़न सोशल मीडिया पर वायरल

Khesari laal yadav new song: अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गाने का भोजपुरी वर्ज़न सोशल मीडिया पर वायरल

मुंबई. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ( Khesari laal yadav new song ) की आवाज़ के लोग दीवाने हैं, इनके गाने हर किसी की जुबान पर होते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार खेसारी लाल यादव के गाने रिलीज़ होने के कुछ ही घंटो में सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचाते हैं. उनके फ़ैंस उनके […]

Khesari laal yadav new song
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2021 19:19:25 IST

मुंबई. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ( Khesari laal yadav new song ) की आवाज़ के लोग दीवाने हैं, इनके गाने हर किसी की जुबान पर होते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार खेसारी लाल यादव के गाने रिलीज़ होने के कुछ ही घंटो में सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचाते हैं. उनके फ़ैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. खेसारी लाल यादव का गाना ‘पग घुँघरू बाँध’ फैंस को खूब पसंद आया था.

अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गाने ‘पग घुंघरू’ का भोजपुरी वर्ज़न मचा रहा धूम

अमिताभ बच्चन के फिल्म ‘नमक हलाल’ का मशहूर गाना ‘पग घुंघरू बांधे’ का भोजपुरी वर्ज़न इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पा राज ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स अजित मंडल ने लिखे हैं. वहीं इसका म्यूजिक जयदीप वर्मा ने दिया है. इस म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट टीम संजू ने किया है. वहीं प्रोडक्शन आनंद कुमार का है.

यह गाना रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर छा गया है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. आज कल इंडस्ट्री में बॉलीवुड गाने के भोजपुरी वर्ज़न लाने का ट्रेंड चल रहा है. इसी के तहत मशहूर गाने ‘पग घुंघरू बांधे’ का भी भोजपुरी वर्ज़न लाया गया है.

यह भी पढ़ें :

Delhi School Reopening: दिल्ली में 29 नवंबर से फिर से खुलेंगे स्कूल

New Strain Of Covid-19 : कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर केजरीवाल सरकार अलर्ट, 29 नवंबर को DDMA की अहम बैठक

 

Tags