Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • AIRTEL, VI के बाद अब JIO ने दिया ग्राहकों को तगड़ा झटका, जानें नई दरें

AIRTEL, VI के बाद अब JIO ने दिया ग्राहकों को तगड़ा झटका, जानें नई दरें

नई दिल्ली. Telecommunication Companies टेलीकम्यूनिकेशन कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स में बढ़ोतरी शुरू की है. एयरटेल, VI के बाद अब देश के सबसे बड़े कम्युनिकेशन नेटवर्क JIO ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. एयरटेल और VI की नई दरे 25 नवंबर से देशभर में लागू हो चुकी है. और अब जियो ने अपने […]

Telecommunication Companies
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2021 22:22:37 IST

नई दिल्ली. Telecommunication Companies टेलीकम्यूनिकेशन कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स में बढ़ोतरी शुरू की है. एयरटेल, VI के बाद अब देश के सबसे बड़े कम्युनिकेशन नेटवर्क JIO ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. एयरटेल और VI की नई दरे 25 नवंबर से देशभर में लागू हो चुकी है. और अब जियो ने अपने कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स की दरें 480 रूपये तक बढ़ा दी है. बता दें कि जियो के नए प्लान्स 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगे, यदि ग्राहक पुराने किफायती प्लांस का मज़ा लेना चाहते है तो वे 30 नवंबर से पहले रिचार्ज कर इनका लाभ उठा सकते हैं.

Inkhabar

नई दरें इस प्रकार हैं

जियो के ग्राहकों को अब 75 रुपये वाले Jio Plan के लिए 91 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अनलिमिटेड प्लान्स की बात करें तो 129 रुपये वाले प्लान के लिए अब 155 रुपये खर्च करने होंगे. 149 रुपये वाले प्लान के लिए 179 रुपये, 199 रुपये वाले प्लान के लिए 239 रुपये, 249 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये, 399 रुपये वाले प्लान के लिए 479 रुपये, 444 रुपये वाले प्लान के लिए अब 533 रुपये खर्च करने होंगे.

जियो के सबसे पॉपुलर 329 रुपये वाले जियो वैल्यू प्लान की कीमत अब 395 रुपये हो चुकी है, 555 रुपये वाले प्लान के लिए 666 रुपये, 599 रुपये वाले प्लान के लिए 719 रुपये, 1299 रुपये वाले प्लान के लिए 1559 रुपये और 2399 रुपये वाले प्लान के लिए अब 2879 रुपये का खर्च आएगा यानि इस वार्षिक प्लान के लिए पूरे 480 रुपये अधिक खर्च करने होंगे. लगातार सभी टेलीकम्यूनिकेशन कम्पनीज ने अपने प्रीपेड प्लान्स बड़ा दिए है, निश्चित इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है.

यह भी पढ़ें:

दोहा में फिर शुरू होगी तालिबान और अमेरिका के बीच वार्ता

PM Modi K Man Ki Bat मेरे लिए सत्ता नहीं देश की सेवा पहले

 

Tags