नई दिल्ली. Charli XCX अवार्ड फंक्शन्स और इवेंट्स के दौरान बड़ी से बड़ी अभिनेत्रियों को ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ता है। फैशन मॉडलस के आउटफिट कई बार रैंप पर चलते-चलते फिसल जाती हैं या कपडे खुल जाते हैं। केवल सितारों के साथ ही नहीं बल्कि डिज़ाइनर ड्रेस पहने कई आम लोगों के साथ भी ऐसी दुर्घटनाएं हो जाती हैं अंतर बस इतना है की कई बार कुछ अभिनेत्री ऐसी हरकते सुर्खियों में बने रहने के लिए भी करती हैं। ठीक ऐसा ही एक स्टंट ब्रिटिश सिंगर चार्ली XCX ने भी किया।
हाल ही में बब्रिटिश सिंगर चार्ली XCX ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है जिसमे वह ‘ऑस्ट्रिलियन रिकॉर्डिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन’ (ARIA) म्यूजिक अवार्ड को वर्चुअली अवार्ड प्रेजेंट कर रही थीं। अवार्ड प्रेजेंट करने के दौरान अचानक ही उनकी एक ड्रेस की बाजू नीचे गिर जाती है और उनका प्राइवेट पार्ट पूरी तरीके से दिखने लगता है।
हालाँकि इस ऊप्स मोमेंट को सिंगर चार्ली ने एक एक्सीडेंट के तौर पर लिया और हंस कर टाल दिया। हंसते हुए उन्होंने अपनी ड्रेस की बाजू को ठीक किया और उन्होंने फिर अपने साथ हुए इस एक्सीडेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘बधाई हो दोस्तों’ इस दुर्घटने के दौरान सिंगर चार्ली XCX ने एक काले रंग की मिड्डी स्टाइल ड्रेस पहनी हुई थी।