मुंबई. Vicky Katrina Wedding बी-टाउन की सबसे चर्चित जोड़ी विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में 7 फेरे लेकर एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। इस शानदार शादी के लिए कपल ने काफी खर्चा किया होगा लेकिन कपल के सामने एक ऐसा प्रस्ताव आया है जिससे उनकी शानदार शादी का खर्च भी निकल जायेगा और फायदा भी हो सकता है।
साल 2021 की सबसे अधिक अवेटेड शादियों में से एक कटरीना-विक्की की शादी की तस्वीरें और वीडियोज को लेकर एक OTT प्लेटफार्म ने करोड़ों देने का प्रस्ताव रखा है। विक्की-कटरीना ने अपनी शाही शादी के आस-पास खूब गोपनीयता बनाई हुई है। बताया जा रहा है विक्की-कटरीना को अपनी शादी की फुटेज OTT प्लेटफार्म के साथ शेयर करने के लिए 100 करोड़ रूपए की पेशकश की गयी है।
यदि इस प्रस्ताव को लेकर यह जोड़ा राजी होता है तो इनकी शादी के सभी कार्यकर्मों को स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म द्वारा ही शूट किया जायेगा और एडिट भी किया जाएगा और उनके प्लेटफार्म पर एक फीचर फिल्म के रूप में प्रस्तुत किया जायेगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है ‘इस प्रस्ताव पर निर्णय लेना पूरी तरीके से विक्की कौशल और कटरीना कैफ पर निर्भर करता है’