Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bipin rawat demise: दिल्ली पंहुचा CDS बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार कल, नेपाल-भूटान और श्रीलंका के टॉप सेनाधिकारी होंगे शामिल

Bipin rawat demise: दिल्ली पंहुचा CDS बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार कल, नेपाल-भूटान और श्रीलंका के टॉप सेनाधिकारी होंगे शामिल

नई दिल्ली. CDS bipin rawat demise तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में बुधवार को भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर क्रैश के शिकार हुए CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के अन्य अफसरों का पार्थिव शरीर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंच गया है. पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उन्हें श्रद्धांजलि देने एयरपोर्ट पहुंच […]

CDS bipin rawat demise
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2021 19:59:21 IST

नई दिल्ली. CDS bipin rawat demise तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में बुधवार को भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर क्रैश के शिकार हुए CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के अन्य अफसरों का पार्थिव शरीर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंच गया है. पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उन्हें श्रद्धांजलि देने एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं.  CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा। दोनों के अंतिम संस्कार में भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका, नेपाल और भूटान सेना के टॉप अधिकारी शामिल होंगे। बता दें अंतिम संस्कार दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर होगा. CDS बिपिन रावत को आम लोग भी श्रद्धांजलि दे सकेंगे।

Inkhabar

C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान से दिल्ली लाया गया पार्थिव शरीर

ख़बरों के मुताबिक cds बिपिन रावत और अन्य 13 लोगों के पार्थिव शरीर को C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान से दिल्ली लाया गया. रक्षा मंत्री मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि cds बिपन रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस घटना में एकमात्र बचें हुए ग्रुप कैप्टेन वरुण सिंह को लाइफ सिस्टम सपोर्ट पर रखा गया है.

दिल्ली आवास ले जाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर

C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान से पार्थिव शरीर के दिल्ली पहुंचने के बाद बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर दिल्ली आवास ले जाया जाएगा। जहां पर बिपिन रावत के परिजन और उनकी बेटियां शवों का अंतिम दर्शन करेंगे। सुबह 11 से शाम 12:30 बजे तक आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे, वहीँ 12:30 के बाद सेना के अधिकारी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद दोनों का पार्थिव शरीर दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशानघाट में ले जाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:

IND vs SA: ओमिक्रॉन के चलते अभी दक्षिण अफ्रीका से टी-20 सीरीज़ नहीं खेलगा भारत, BCCI सचिव जय शाह ने दी जानकारी

Heartfelt Tribute to CDS Bipin Rawat ग्रह प्रवेश से पहले दुनिया को अलविदा कह गए बिपिन रावत

 

Tags