Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Helicopter crash: ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को पत्नी और बेटी ने नम आँखों से दी अंतिम विदाई

Helicopter crash: ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को पत्नी और बेटी ने नम आँखों से दी अंतिम विदाई

नई दिल्ली. Brig. LS leader तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकाप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों ने जान गवा दी थी. आज बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को अंतिम विदाई दी जा रही हैं. इस हादसे में जान गवाने वाले ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर भी शामिल थे. आज ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर […]

Brig. LS leader
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2021 17:31:08 IST

नई दिल्ली. Brig. LS leader तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकाप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों ने जान गवा दी थी. आज बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को अंतिम विदाई दी जा रही हैं. इस हादसे में जान गवाने वाले ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर भी शामिल थे. आज ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को अंतिम विदाई दी गई. ब्रिगेडियर की विदाई पर उनकी पत्नी ने कहा- ‘हमे मुस्कुराते हुए उन्हें विदाई देनी चाहिए, वो एक अच्छे पिता थे. देश उन्हें याद रखेगा।

Inkhabar

बेटी ने सिर झुकार दी अंतिम विदाई

वहीँ ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर की बेटी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वो एक हीरो थे, उन्हें मैं जीवन भर याद रखूंगी। मैं कुछ दिनों में 17 साल की हो जाउंगी, मेरे पिता मेरे साथ 17 साल तक रहे और आगे भी मेरी यादों में मुझे प्रेरित करते रहेंगे।

Inkhabar

 

दिल्ली कैंट में हुआ अंतिम संस्कार

ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का अंतिम संस्कार आज सुबह 9;30 बजे दिल्ली कैंट के बरार स्क्वेयर श्मशान घाट पर किया गया. इस दौरान ब्रिगेडियर की पत्नी और उनकी बेटी ने नम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.

यह भी पढ़े:

IAF Helicopter Crash: आखिर के 7 मिनट में CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर में क्या हुआ था

Corona Vaccine के Adverse Effects से जल्द उबर जाते हैं युवा

 

Tags