Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • Bank Holidays: अगले हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किस दिन होगा काम

Bank Holidays: अगले हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किस दिन होगा काम

नई दिल्ली. अगर आप भी अगले सप्ताह अपने बैंक से सम्बंधित काम करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, आने वाले सप्ताह में बैंक कुल चार दिन बन्द ( Bank Holidays ) रहने वाले हैं. अगले सप्ताह चार दिन बन्द रहेंगे बैंक यदि आप अगले सप्ताह बैंक से संबंधित कार्य करने […]

Bank Holidays
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2021 21:49:31 IST

नई दिल्ली. अगर आप भी अगले सप्ताह अपने बैंक से सम्बंधित काम करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, आने वाले सप्ताह में बैंक कुल चार दिन बन्द ( Bank Holidays ) रहने वाले हैं.

अगले सप्ताह चार दिन बन्द रहेंगे बैंक

यदि आप अगले सप्ताह बैंक से संबंधित कार्य करने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि इस सप्ताह में बैंक चार दिन बन्द रहने वाले हैं. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने कार्य या तो कुछ दिन के लिए टाल दी या फिर घर से निकलने से पहले बैंक के अवकाश के बारे में अच्छे से जान लें. दरअसल, बैंक यूनियंस ने बैंकों के प्रस्तावित प्राइवेटाइजेशन के ख़िलाफ़ अगले सप्ताह दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. इसके चलते बैंक 16 और 17 दिसंबर को बंद रहने वाले हैं. इसके अलावा रविवार अवकाश (19 दिसंबर) के चलते बैंक 3 दिन बन्द रहने वाले हैं. वहीं, मेघालय में यू सो सो थाम की बरसी के के चलते शनिवार को स्थानीय अवकाश होगा और बैंक इस राज्य में कुल चार दिन बन्द रहेंगे.

ऑनलाइन बैंकिंग के ग्राहकों को नहीं होगी परेशानी

बात दें कि इन अवकाश के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग प्रभावित नहीं होगी और इस तरह के ग्राहकों के काम काज पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा. सभी बैंकों की डिजिटल सेवा पहले की तरह ही बहाल रहेगी.

यह भी पढ़ें:

Virushka Anniversary: अनुष्का शर्मा ने एनिवर्सरी पर विराट कोहली के लिए कही ये बात

Find Out How Many Sims Activated On your ID 30 सेकेंड में पता करें आपकी आईडी पर कौन से सिम एक्टिव हैं?

 

 

Tags